PHOTOS: MNC की नौकरी छोड़ी शुरू किया Agro Tourism

सक्सेस स्टोरी

PHOTOS: MNC की नौकरी छोड़ी शुरू किया Agro Tourism

  • 1/6

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुरादनगर नगर स्थित हरि बल फार्म (Hari bal farm) का संचालन कर रहे हैं संजय त्यागी. संजय त्यागी पहले मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते थे. जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ी और कोरोना काल के दौरान अपनी पैतृक जमीन में शुरू की अमरूद की बागवानी फिर देखते ही देखते इस फार्म पर उन्होंने एग्रो टूरिज्म का भी मॉडल तैयर कर दिया.

  • 2/6

हरि बल फार्म पर नोएडा-एनसीआर के लोग प्राकृतिक सुंदरता और खेती-किसानी के मॉडल को देखने आते हैं, साथ ही वो यहां बने स्विमिंग पूल का भी आनंद लेते हैं.

  • 3/6

संजय त्यागी बताते हैं कि यहां जो भी लोग कॉर्पोरेट मीटिंग करने, बर्थ-डे पार्टी करने या अन्य ग्रुप बनाकर समय बिताने और घूमने आते हैं, उनको यह मॉडल काफी पसंद आता है.

  • 4/6

इस फार्म पर खुले आसमान के नीचे जब लोग देसी तरह से बनाई गयी लकड़ी और खेत के अवशेषों से बनी झोपड़ी में बैठते हैं, तो उन्हें अलग ही आनंद और सुकून की अनुभूति होती है.

 

  • 5/6

संजय त्यागी इस फार्म पर खेती की मिश्रित तकनीक की मदद से फलों की बागवानी, सब्जी की खेती भी कर रहे हैं. वो यहां आने वाले लोगों को भी यह अवसर देते हैं कि वो स्वयं इन पौधों से अपने अनुसार फल और सब्जियां तोड़ें.

  • 6/6

इस फार्म पर संजय त्यागी ने विभिन्न प्रकार की अमरूद की किस्मों का बाग तैयार किया है, इन सभी किस्मों के पौधों को उन्होंने देश की विभिन्न इलाकों और नर्सरी से लिया है. इन सभी किस्म के अमरूदों का स्वाद भी लाजवाब है.