हरियाणा के करनाल जिले के एक किसान रमन ने दो एकड़ जमीन पर एक प्रयोग किया है, जिसमें उन्होंने रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग के बिना कश्मीरी एपल बेर की ऑर्गेनिक खेती करके 4 लाख रुपये की कमाई की है.
रमन दूसरे किसानों को सलाह दे रहे हैं कि रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती से भी ऐसे फलों की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. किसान रमन के इस सफल प्रयास को देखने के लिए केवल देश नहीं बल्कि विदेशी लोगों का भी तांता लगा हुआ है.
रमन ने बताया कि अपने मित्र की सलाह पर उन्होंने 2020 में 2 एकड़ जमीन पर कश्मीरी एपल बेर के लगभग 200 पौधे लगाकर इस खेती की शुरुआत की. रमन बताते हैं कि इस किस्म के पेड़ की ग्रोथ बहुत ही जल्दी होती है और फल भी जल्दी आ जाता है.
2020 जून के महीने में उन्होंने पौधरोपण किया और 2021 फरवरी के महीने में फल लेना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पौधे पर पहले लाल रंग आता है फिर वो पीले रंग का हो जाता है. यह फल बहुत मीठा होता है.
इस किस्म के पौधों की विशेष देखभाल की जरूरत नहीं होती है. आमतौर पर इसमें बारिश के पानी से ही काम चल जाता है. फरवरी से अप्रैल महीने तक इसके फलों को तोड़ने के बाद पेड़ों की कटिंग की जाती है.
सितंबर के महीने में जैसे ही पेड़ों पर फूल आने शुरू होते हैं, तब पेड़ो की जड़ के आसपास पानी को एकत्रित नहीं होने देना चाहिए. बस इन्ही बातों का ध्यान रखने से इन पेड़ों से अच्छा फल प्राप्त कर सकते हैं.
किसान रमन बताते हैं कि अनुमानित एक पौधे से 200 से 250 किलो फल की पैदावार हो जाती है, जिसकी मंडी में कीमत 80 से 120 रुपये किलो तक मिल जाती है. ऑर्गेनिक तरीके से खेती करने की विधि को रमन ने बहुत ही बढ़िया बताया.