योगी सरकार की बड़ी पहल, सरकारी योजनाओं से अब सीधे जुड़ेंगे ग्रामीण, जानें क्या है पायलट प्रोजेक्ट

योगी सरकार की बड़ी पहल, सरकारी योजनाओं से अब सीधे जुड़ेंगे ग्रामीण, जानें क्या है पायलट प्रोजेक्ट

UP News: पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल न केवल डिजिटल सशक्तिकरण को मजबूती देगी, बल्कि गांवों में ही आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर शासन की गांव-गांव विकास की सोच को भी साकार करेगी. इसके लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहे हैं.

यूपी के 1000 ग्राम पंचायतों में खुले आधार सेवा केंद्रयूपी के 1000 ग्राम पंचायतों में खुले आधार सेवा केंद्र
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Jan 09, 2026,
  • Updated Jan 09, 2026, 8:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों को अब आधार सेवाओं के लिए अब ब्लॉक और शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए योगी सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी है. इसके तहत प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. इसके लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहे हैं. इन केंद्रों के माध्यम से नया आधार बनवाने से लेकर आधार अपडेट और प्रमाणीकरण तक की सुविधाएं सीधे गांव में ही मिल सकेंगी.

अधिकृत और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा संचालन

पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा. इन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायक करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और जिम्मेदारी दोनों को बढ़ावा मिलेगा. योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने पंचायती राज विभाग को रजिस्ट्रार आईडी और इंपैनलमेंट एजेंसी (ईए) आईडी भी निर्गत कर दी है, जिससे आधार सेवाओं का संचालन पूरी तरह अधिकृत और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा.

आधार से जुड़ी सेवाओं में होने वाली परेशानियां समाप्त होंगी

इस नई व्यवस्था से आधार नामांकन, अपडेट और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया सरल और सुगम होगी. इससे ग्रामीणों का सीधा जुड़ाव सरकारी योजनाओं से सुनिश्चित होगा. साथ ही आधार से जुड़ी सेवाओं में होने वाली परेशानियां समाप्त होंगी. वहीं पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में लागू करने की योजना है.

गांव-गांव विकास की सोच होगी साकार

पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल न केवल डिजिटल सशक्तिकरण को मजबूती देगी, बल्कि गांवों में ही आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर शासन की गांव-गांव विकास की सोच को भी साकार करेगी. अभी 1000 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आधार सेवा केंद्रों की स्थापना शुरू की जा रही है, जिसे हर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित किया जाएगा. यह नई सुविधा शुरू हो जाने के बाद ग्राम सचिवालय में ही नया आधार बनवाने और अपडेट करवाने की हर सुविधा मिलने लगेगी.

ये भी पढ़ें-

India GDP Growth : फुल स्पीड में इंडिया! 7.4% की रफ़्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी,जानें कृषि सेक्टर क्या रहेगा हाल

Solar Drier: देसी जुगाड़ से बनाया सस्ता सोलर ड्रायर, सब्जी-फल सुखाकर बढ़ेगी किसानों की कमाई

MORE NEWS

Read more!