
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) सरकार की एक खास योजना है. इसका मकसद है कि हर गरीब परिवार के पास अपना सुरक्षित और मजबूत घर हो. आज भी बहुत से लोग कच्चे, पुराने या टूटे मकानों में रहते हैं. बरसात में छत से पानी टपकता है, सर्दी में बहुत ठंड लगती है और गर्मी में मकान में रहना मुश्किल होता है. ऐसे घर कभी-कभी खतरनाक भी हो जाते हैं. इस योजना से सरकार चाहती है कि हर जरूरतमंद परिवार का घर मजबूत और सुरक्षित हो.
साल 2026 में सरकार ने नया सर्वे और आवेदन शुरू किया है. इसका मतलब है कि जो परिवार अब तक योजना का फायदा नहीं ले पाए थे, उन्हें भी मौका मिलेगा. यह सर्वे यह पता लगाएगा कि कौन-से परिवार सच में सबसे ज्यादा मदद के हकदार हैं.
अगर आपका परिवार योजना में आता है, तो सरकार घर बनाने के लिए पैसे देती है.
सर्वे यानी जांच इसलिए होती है ताकि सरकार जान सके कि कौन परिवार सबसे ज्यादा जरूरतमंद है.
पहले कई बार सही जानकारी न मिलने के कारण कुछ परिवार योजना से बाहर रह गए थे.
इस नए सर्वे में सरकार विशेष रूप से उन परिवारों को पहचान रही है, जो अब भी कच्चे या टूटे मकानों में रहते हैं.
योजना में सबसे पहले उन परिवारों को मदद दी जाती है जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है.
साथ ही, ये लोग प्राथमिकता में आते हैं:
सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया है.
सर्वे के दौरान आपको अपनी जानकारी देनी होगी, जैसे:
पीएम आवास योजना ने अब तक लाखों परिवारों की जिंदगी बदल दी है.
पक्का घर मिलने से:
अगर आपके गांव में कोई परिवार अभी भी कच्चे या जर्जर मकान में रहता है, तो यह योजना उनके लिए बड़ा अवसर है. सही जानकारी देकर सर्वे में शामिल हों और 2026 में अपना मजबूत और सुरक्षित घर पाने का सपना पूरा करें.
ये भी पढ़ें:
Kisan Karwan: कड़ाके की ठंड में भी सजा किसान कारवां का मंच, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान
Fennel cultivation: सौंफ की खेती में मालामाल हो रहे राजस्थान के 4 जिले, ड्रिप सिंचाई से बदल रही किस्मत