सरकार का बड़ा ऐलान, इस ID के बिना किसानों को नहीं मिलेगा किसी भी योजना का लाभ

सरकार का बड़ा ऐलान, इस ID के बिना किसानों को नहीं मिलेगा किसी भी योजना का लाभ

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी किसानों और बागवानों के लिए किसान आईडी लेना ज़रूरी कर दिया है. इस आईडी से किसान सीधे PM किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, सिंचाई सहायता और प्राकृतिक खेती जैसी सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे.

हिमाचल के किसानों के लिए Farmer ID जरूरीहिमाचल के किसानों के लिए Farmer ID जरूरी
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 06, 2026,
  • Updated Jan 06, 2026, 4:34 PM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी किसानों और बागवानों के लिए Farmer ID बनाना जरूरी कर दिया है. यह एक खास पहचान है जो हर किसान को मिलेगी. Farmer ID से सरकार सीधे किसानों को उनके हक के लाभ पहुंचा सकेगी. अब सबको पता होगा कि असली किसान कौन हैं और किसको कौन-सा योजना का फायदा मिलना चाहिए.

Farmer ID क्यों जरूरी है?

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि:

  • किसानों को योजना का फायदा जल्दी और सीधे मिले.
  • कोई भी किसान दो बार लाभ न ले सके.
  • योजनाओं में कोई देरी या गलत फायदा न हो.

यह योजना AgriStack का हिस्सा है. AgriStack से पूरे देश के किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है.

Farmer ID कैसे मिलेगा?

डॉक्टर रविंदर सिंह जस्रोटिया, कृषि विभाग के डायरेक्टर, द ट्रिब्यून को बताते हैं कि हर किसान और बागवान को यूनिक Farmer ID दी जाएगी. इसके लिए किसानों को Aadhaar के जरिए eKYC करना होगा. यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल, सुरक्षित और आसान है.

ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

  • किसान घर बैठे Farmer ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • गूगल पर सर्च करें: “Farmer Registry Himachal Pradesh”
  • या सीधे इस पोर्टल पर जाएँ: http://hpfr.agristack.gov.in
  • ‘Farmers’ का विकल्प चुनें.
  • अपना खाता बनाएं और खेत और खेती से जुड़ी जानकारी दें.
  • इसके बाद Farmer ID मिल जाएगा.

ऑनलाइन पंजीकरण में परेशानी

जो किसान ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए लोक मित्र केंद्र (Lok Mitra Kendra) मदद कर रहे हैं. यहां जाकर वे मुफ्त तकनीकी सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कृषि या बागवानी अधिकारी से भी मदद ले सकते हैं.

Farmer ID से कौन-कौन से लाभ मिलेंगे?

Farmer ID होने के बाद किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं:

  • प्राकृतिक खेती (Natural Farming) की मदद
  • बीज और उर्वरक वितरण
  • सिंचाई सहायता
  • फसल बीमा और सब्सिडी
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)
  • अन्य राज्य और केंद्र की कल्याणकारी योजनाएँ

सरकार का संदेश

कृषि विभाग ने सभी किसानों और बागवानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द Farmer ID बनवाएं. इससे उन्हें बिना किसी मुश्किल के योजना का पूरा लाभ मिलेगा. सोचिए Farmer ID आपकी खुद की पहचान की टैग की तरह है. जैसे स्कूल में हर बच्चे का रोल नंबर होता है, वैसे ही Farmer ID से हर किसान को सरकारी योजनाओं में पहचान मिलती है. अब कोई भी असली किसान बीना परेशानी के योजना का लाभ ले सकता है.

इस योजना से हिमाचल के किसान और बागवान अब और आसानी से सरकारी सहायता और योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. सभी को सलाह दी जा रही है कि जल्दी से जल्दी Farmer ID बनवाएं और अपने हक का पूरा फायदा लें.

ये भी पढ़ें: 

रबी सीजन की बुवाई 634 लाख हेक्‍टेयर के पार, जानिए किन फसलों के रकबे में आया उछाल
Gehu Gyan: छुपकर जड़ों को खाता है ये कीट, गेहूं की पैदावार को भी करता है कम

MORE NEWS

Read more!