UP: किसानों के लिए सुनहरा मौका! कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन बुकिंग

UP: किसानों के लिए सुनहरा मौका! कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन बुकिंग

UP News: लखनऊ स्थित उप्र कृषि विभाग के अपर निदेशक प्रसार आशुतोष मिश्रा ने बताया कि रोटावेटर, चैप कटर, मल्टी काप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, मक्का थ्रेसर (मेज सेलर), मिनी राइस मिल, हैरों क्ल्टीवेटर, कम्बाईन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर यंत्र और स्माल गोदाम शामिल हैं.

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है.कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 09, 2025,
  • Updated Jul 09, 2025, 6:15 PM IST

राजधानी लखनऊ जनपद में किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान पाने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है. उप कृषि निदेशक लखनऊ ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि रक्षा उपकरण और यंत्रों पर अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

लखनऊ स्थित उप्र कृषि विभाग के अपर निदेशक प्रसार आशुतोष मिश्रा ने बताया कि रोटावेटर, चैप कटर, मल्टी काप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, मक्का थ्रेसर (मेज सेलर), मिनी राइस मिल, हैरों क्ल्टीवेटर, कम्बाईन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर यंत्र और स्माल गोदाम शामिल हैं.

अपर निदेशक प्रसार का कहना हैं कि ऑनलाइन आवेदन की बुकिंग 27 जून 2025 को दोपहर 12.00 बजे से शुरू हुई है और यह 12 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि 12.00 बजे तक की जा रही है. उन्होंने बताया कि आवेदन https://agridarshan.up.gov.in वेबसाइट के किसान कॉर्नर के अंतर्गत यन्त्र बुकिंग प्रारम्भ लिंक पर क्लिक करके किया जा सकता है.

कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी खेती को आधुनिकता की ओर अग्रसर करें.

ये भी पढे़ं-

Goat Disease: बरसात में नहीं पहचानी पशुओं की ये दो बीमारी तो गिर जाएगा उत्पादन, ऐसे करें पहचान

एक हेक्‍टेयर में 22 क्विंटल की उपज देती है मूंगफली की यह किस्‍म, भीलवाड़ा में किसानों को फ्री में मिले बीज

Sugarcane farming: मॉनसून में इतना तेजी से बढ़ता है गन्ना, ये काम ज़रूरी वरना नुकसान तय!

MORE NEWS

Read more!