उत्तर प्रदेश सरकार का पशुपालन विभाग पोल्टी फार्म को बढ़ावा देने पर फोकस कर रहा है. अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत पोल्ट्री इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजना चलाई जा रही है. इसके तहत प्रदेश के हर जिले में 200 पोल्ट्री यूनिट बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. योजना के तहत अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से निर्बल महिला और पुरुषों का चयन कर उन्हें कम खर्च में 50 चूजे प्रति लाभार्थी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके लिए सरकार 3000 रुपये की मदद दे रही है. योजना के तहत कुल 15000 लोगों को लाभ दिया जा रहा है.
इस योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के पोषण स्तर में सुधार लाना, उनकी आय में वृद्धि करना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. चूजे, छप्पर की व्यवस्था, आहार, यातायात पर खर्च और ट्रेनिंग के लिए पूरा अनुदान है, जो कि लाभार्थी को निशुल्क दिया जाएगा. इसकी वसूली लाभार्थी से नहीं की जाएगी. दरअसल, पोल्ट्री पालन एक फायदे का सौदा साबित हो रहा है, इसलिए सरकार इसे बढ़ावा दे रही है. इससे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नासिक की किसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-किसानी से रखना चाहती हैं दूर
अनुसूचित जाति के निर्बल वर्ग के महिला और पुरुष योजना के लाभार्थी होंगे. लाभार्थियों के चयन के लिए इस वर्ग के लोगों में से ग्राम प्रधान द्वारा दी गई चयनित सूची का परीक्षण संबंधित पशुचिकित्सा अधिकारी और पोल्ट्री प्रोग्राम आफिसर करेंगे. इसके बाद जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लाभार्थियों के चयन को अंतिम रूप देंगे. इसके लिए कुछ पैरामीटर तय किए गए हैं.
इस योजना के लाभार्थी अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के होंगे. योजना की शर्त है कि लाभार्थियों का चयन ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान के जरिये होगा. जिस गांव में पोल्ट्री फार्म खोलना है, लाभार्थी उसी ग्राम का निवासी होना चाहिए. उसके पास अपने रहने की व्यवस्था हो और पोल्ट्री पालन में रुचि हो. लाभार्थियों का चयन कर नजदीक के पशु चिकित्सालय पर उन्हें कुक्कुट पालन का एक सप्ताह का प्रशिक्षण फ्री में दिया जाएगा.
अनुसूचित जाति के ग्रामीण परिवारों विशेषकर महिलाओं और बच्चों के कुपोषण को दूर करने में सहायता मिलेगी. ग्रामीण अंचलों में प्रवासी श्रमिकों के स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे. अनुसूचित जाति के परिवारों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के उप निदेशक (कुक्क्कुट रोग निदान), पशुपालन विभाग विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका