देश के कई राज्यों में भू-जल स्तर में गिरावट किसानों के लिए समस्या बनती जा रही है. भू जल स्तर गिरने से खेतों की सिंचाई करने में किसानों को काफी परेशानी होती है. इससे सबसे अधिक समस्या धान की खेती करने वाले किसानों को होती है. इसे देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए अहम कदम उठाया है. सरकार ने इस तरह की समस्या से निपटने के लिए तालाब खुदवाने की योजना चलाई है. इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए तालाब खुदवा सकते हैं. इसके लिए सरकार किसानों को 26000 रुपये की सब्सिडी दे रही है.
किसान इस योजना का लाभ लेकर खेत में तालाब बनवा सकते हैं और सिंचाई की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं उस तालाब में मछली पालन करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे किसान इस योजना से जुड़कर कम खर्च में तालाब बनवा सकते हैं.
इस योजना के अंतर्गत कृषि विभाग की ओर से आधे हेक्टेयर जमीन पर भी तालाब खुदवाने पर सब्सिडी दी जाएगी. अभी तक कृषि विभाग की ओर से एक हेक्टेयर वाले किसानों को ही तालाब खुदवाने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता था. इस कारण गांवों में छोटे किसान तालाब खुदवाने से वंचित रह जाते थे और उनकी फसल को पूरा पानी भी नहीं मिल पाता था. लेकिन अब आधे हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को भी तालाब खुदवाने पर अनुदान का लाभ मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:- क्या है फ्री बोरिंग योजना जिसका लाभ उठा सकते हैं यूपी के किसान, किन कागजों की होगी जरूरत
सरकार द्वारा चलाई जा रही तालाब योजना का लाभ सभी छोटे किसान ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और छोटे-सीमांत किसानों को शामिल किया गया है. आवेदक किसान के पास इन दस्तावेजों का होना भी अनिवार्य है. जैसे, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान का बैंक खाता विवरण और आधार से लिंक मोबाइल नंबर. साथ में खेत के दस्तावेज होने जरूरी हैं.
इस योजना के तहत पहले किसानों को 1200 घन मीटर का तालाब खुदवाने पर 52 हजार 500 रुपये की सब्सिडी मिलती थी. वहीं अब छोटे किसानों को 600 घनमीटर का तालाब खुदवाने पर 26 हजार 250 रुपए का अनुदान मिलेगा. योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद दस्तावेज की हार्ड कॉपी कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवानी होगी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद किसान अपने खेतों में तालाब का निर्माण करवा सकते हैं.
किसान इस योजना का लाभ लेकर अपने खेत में 600 घन मीटर यानी 20 मीटर चौड़े, 10 मीटर लंबे और 3 मीटर गहरे तालाब का निर्माण करवा सकेंगे. इसके लिए किसान के पास कम से कम आधा हेक्टेयर जमीन होना अनिवार्य है.