PM Kisan: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा और पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 2 अगस्त को वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी. प्रधानमंत्री मोदी अपने 51वें वाराणसी के दौरे पर थे और यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने योजना की किस्त लॉन्च की. इस किस्त में किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर हो गए. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देशभर में किया गया. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने अकाउंट में चेक कर सकते हैं कि योजना की राशि आई है या नहीं.
इस बार किसानों को किस्त के लिए कुछ ज्यादा इंतजार करना पड़ गया है. पहले उम्मीद थी कि पीएम किसान की 20वीं किस्त जून के महीने में ही आ जाएगी. लेकिन कुछ कारणों से यह प्रक्रिया टलती रही. अब केंद्र सरकार ने किस्त के लिए 2 अगस्त का दिन चुना है. 1 दिसंबर, 2018 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया गया था. तब से ही यह योजना जारी है. योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 19 किस्तें आ चुकी हैं और हर किस्त में 2000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आप यह जांच सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।
केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाएं तय की गई हैं. अगर कोई लाभार्थी इन्हें पूरा नहीं करता है, तो उसकी किस्त रोकी जा सकती है. सरकार ने फार्मर आईडी को अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी किसान ने अब तक फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, तो उसके खाते में आज पैसा न भी आए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. संबंधित किसान नजदीकी CSC सेंटर या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फार्मर आईडी बनवा सकता है और उसे पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट कर सकता है. अगली यानी 21वीं किस्त के साथ रुकी हुई राशि भी जुड़कर ट्रांसफर कर दी जाएगी.
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले अब तक 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना शुरू की थी. जिसके तहत देश के करोड़ों गरीब किसानों की आर्थिक मदद के लिए हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें-