PM Kisan Yojana: बिहार में किसानों को साधने उतरी सरकार! शिवराज सिंह चौहान पटना में देंगे सौगात

PM Kisan Yojana: बिहार में किसानों को साधने उतरी सरकार! शिवराज सिंह चौहान पटना में देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. वहीं,दूसरी ओर, वाराणसी से लगभग 300 किलोमीटर दूर, बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में राज्य सरकार 'पीएम किसान उत्सव दिवस' नामक एक राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन कर रही है.

shivraj singh chouhanshivraj singh chouhan
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna ,
  • Aug 02, 2025,
  • Updated Aug 02, 2025, 10:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. वहीं,दूसरी ओर, वाराणसी से लगभग 300 किलोमीटर दूर, बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में राज्य सरकार 'पीएम किसान उत्सव दिवस' नामक एक राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन कर रही है. इसके  मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान है. इस आयोजन में  करीब 5,000 किसान हिस्सा लेंगे. इस बार बिहार के करीब 74 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा.  

किसानों को गिनाएंगे उपलब्धियां!

चुनावी साल में सरकार किसानों को साधने के लिए योजनाओं के जरिए अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने का प्रयास कर रही है. पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले पीएम किसान उत्सव दिवस के माध्यम से कई विभिन्न विभागों के मंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार में किए गए कार्यों को बताने का काम करेंगे. इस दौरान बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड का भी विशेष रूप से सरकार उल्लेख करेगी. राज्‍य के कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि समारोह में कृषि रोड मैप, फसल विविधीकरण, जल-जीवन-हरियाली, कृषि यांत्रीकरण, कृषि फीडर, और ग्रामीण पथों से जुड़े विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा.

किसान से लेकर वैज्ञानिक तक रहेंगे मौजूद

पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित बिहार सरकार के इस राज्यस्तरीय समारोह में राज्य के किसान, वैज्ञानिक, मंत्री और अधिकारी बापू सभागार में मौजूद रहेंगे. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, और पथ निर्माण विभाग के मंत्री नीतीन नवीन शामिल होंगे. साथ ही, राज्य के 38 जिलों से 5,000 से अधिक किसान, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, और कृषक मित्र भाग लेंगे.

पटना में 9 घंटे रुकेंगे शिवराज 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना में लगभग 9 घंटे रहेंगे. इस दौरान वे बापू सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित पीएम किसान उत्सव दिवस' राज्यस्तरीय समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 3:30 बजे के बीच  वे आईसीएआर पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना,अटारी, और संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा करेंगे. इस दौरान वे पौधारोपण सहित राज्य के प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद करेंगे.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!