यूपी में कृषि यंत्रों की खरीद के लिए एडवाइजरी जारी, सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान तुरंत करें ये काम

यूपी में कृषि यंत्रों की खरीद के लिए एडवाइजरी जारी, सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान तुरंत करें ये काम

UP News: प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस समय सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग की गई है, जिसे ई लाटरी के माध्यम से टोकन कन्फर्मेशन की कार्यवाही की जा रही है.

यंत्रों के लिए किसानों के मोबाइल पर भेजा गया है मैसेजयंत्रों के लिए किसानों के मोबाइल पर भेजा गया है मैसेज
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 31, 2025,
  • Updated Jul 31, 2025, 5:32 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की बेहतरी और आय बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है. इसका असर देखने को ​भी मिला है. इसी क्रम में कृषि 'यंत्रीकरण योजना' से किसानों को अपने फसलों की उत्पादकता बढाने, समय की बचत और लागत कम करने में मदद मिलती है. कृषि विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि अनुदान के लिए कई सावधानियों को ध्यान में रखते हुए लाभ अवश्य प्राप्त करें. वहीं फसलों में कम लागत पर समय को बचाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.

कृषि यंत्रीकरण के लिए चल रही कई योजनाएं 

सरकार ने कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेज्ड्यू आदि योजनाएं शुरू की हैं. इनमें किसानों को आधुनिक उन्नत कृषि यंत्रों पर सत्यापन के बाद डीबीटी के जरिए कृषि विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता है. समस्त योजनाओं का लाभ केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त होगा, इसलिए किसानों को कृषि यंत्रों की बुकिंग, अन्य निर्धारित प्रकिया व उससे सम्बंधित सावधानियों को लेकर कृषि विभाग जागरुक कर रहा है. कृषि यंत्रीकरण किसानों के लिए योगी सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजना है.

पोर्टल पर रजिस्टर्ड फर्म से ही करें खरीद

प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस समय सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग की गई है, जिसे ई लाटरी के माध्यम से टोकन कन्फर्मेशन की कार्यवाही की जा रही है. कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यंत्रों की खरीद उन्हीं फर्म से करें, जो फर्म  upyantratracking.in पोर्टल पर पंजीकृत हो.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य किसीे भी निर्माता कंपनियों, डिस्ट्रब्यूूटर्स एवं डीलर से खरीदे गए यंत्रों पर अनुदान देय नहीं होगा. यंत्र खरीदते समय किसान फर्म/डीलर का विवरण (पंजीकरण संख्या, आधार संख्या, टोकन संख्या, नाम, एवं गांव इत्यादि) upyantratracking.in पोर्टल पर अवश्य फीड करें. कृषि यंत्रों की खरीद के समय सम्बन्धित फर्म से 'Eway Bill' अवश्य लें. यंत्रों पर 'Laser Cutting' सीरियल नबंर अनिवार्य रूप से दर्ज होना चाहिए. कृषि यंत्रों की खरीद के लिए फर्म को लागत का कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान लाभार्थी के स्वयं के खाते से ही किया जाना अनिवार्य है.

निरक्षर लाभार्थियों को करना होगा ये काम

डॉ. त्रिपाठी के मुताबिक ऐसे लाभार्थी, जो पढ़ें लिखे नहीं हैं, जिन्हें चेक बुक जारी नहीं हो सकती है, वे ब्लड रिलेशन (माता, पिता, भाई, अविवाहित बहन/पुत्री, पुत्र एवं पुत्रवधू) के खाते से कृषि यंत्र के खरीद के लिए फर्म को लागत का कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त 10,000 रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र पर लाभार्थियों द्वारा 100 रुपये के स्टांप पेपर पर नोटरी से सत्यापित कराकर शपथ पत्र देना अनिवार्य है.

उन्होंने कहा कि समस्त कृषि यंत्र का सत्यापन सम्बन्धित जनपद के उप कृषि निदेशक द्वारा नामित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किया जाएगा, जिसमें दर्शन पोर्टल पर उपलब्ध किसान विवरण की सत्यता के साथ-साथ स्थल पर भौतिक उपलब्धता का भी परीक्षण किया जाएगा.

किसानों को इस पर देना होगा विशेष ध्यान

कृषि निदेशक ने आगे बताया कि मानव चालित/पशुचालित जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त होगा, अगले तीन वर्ष तक उस पर दोबारा अनुदान अनुमन्य नहीं होगा. इसी प्रकार शक्ति चालित कृषि यंत्रों पर 5 वर्ष की अवधि के बाद ही सम्बन्धित किसान दोबारा उसी प्रकार के कृषि यंत्र का अनुदान प्राप्त कर सकेंगे. वहीं स्थापित किये गये फार्म मशीनरी बैंक, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के साथ अलग से खरीद किये गये ट्रैक्टर/कम्बाइन हार्वेस्टर को लाभार्थी द्वारा 10 वर्ष के बाद ही दोबारा अनुदान पर खरीद किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-

यूपी में किसानों के सामने आई बड़ी समस्या, दशहरी आम के बाग क्यों बन रहे जंगल, जानें वजह?

केंद्र ने NCDC और PM कृषि संपदा योजना को लेकर किए बड़े फैसले, जानिए क्‍या होगा असर

Exclusive: नैनो फर्टिलाइजर के बारे में किसानों को बताना होगा, उनके दिल तक पहुंचना होगा...'किसान तक' से बोले इफको के नए एमडी पटेल

MORE NEWS

Read more!