PM Kisan Yojana: बस कुछ ही देर में जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्‍त, खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये

PM Kisan Yojana: बस कुछ ही देर में जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्‍त, खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये

पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे, जहां वे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा DBT के जरिए ट्रांसफर करेंगे. साथ ही सेवापुरी में जनसभा और 2100 करोड़ से ज्‍यादा की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.

pm kisan 20th Installment to release todaypm kisan 20th Installment to release today
क‍िसान तक
  • Varanasi,
  • Aug 02, 2025,
  • Updated Aug 02, 2025, 9:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, यहां वे अब से कुछ घंटों बाद एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 20वीं किस्‍त की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से जारी करेंगे. देश के 9.7 करोड़ से ज्‍यादा किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये सीधे डीबीटी के जरिए पहुंचेंगे. पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी यह 51वां दौरा है. साथी ही साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा होगा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल पर तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी कल वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के बनौली गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. 

अपने वाराणसी दौरे को लेकर पीएम मोदी ने एक्‍स हैंडल पर लिखा, काशी के मेरे परिवारजनों के लिए 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा.

2200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-श‍िलान्‍यास

प्रधानमंत्री मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आते हैं तो काशी सहित पूर्वांचल की जनता को बड़ी सौगात देते हैं. इस बार भी पीएम मोदी अपने इस खास दौरे पर काशी की जनता को 2183.45 करोड़ (लगभग 2200 करोड़) रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए जाएंगे.

कार्यक्रम को लेकर 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए 5000 पुलिसकर्मी तैनाती की गई है. इसके साथ ही गजेटेड अधिकारी भी तैनात रहेंगे और एटीएस की टीम को कार्यक्रम को देखते हुए तैनात किया गया है. वहीं, एनएसजी का एंट्री ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है.

एक घंटे का होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम वाराणसी के सेवापुरी में आयोजित हो रहा है. यहां वे 2100 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम किसान योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 79 लाख किसानों को उनके खाते में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे.

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम 1 घंटे का होगा, जिसमें वह दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी देंगे. साथ ही साथ बहुत बड़ी संख्या में यहां पर लोग जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे, उसी हिसाब से तैयारी पूरी की जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

सड़क और कनेक्टिविटी परियोजनाएं

  • वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण.
  • हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन.
  • दालमंडी, गंगापुर, लहरतारा-कोटवा आदि गलियारों में सड़क चौड़ीकरण.
  • रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला (लेवल क्रॉसिंग 22C, खालिसपुर यार्ड).
  • बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर
  • 880 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट वितरण परियोजना और बिजली लाइनों का भूमिगतकरण.

घाट और जल स्त्रोत पुनर्विकास

  • 8 नदी किनारे घाटों का पुनर्विकास.
  • दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार व जल शोधन.
  • रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा जैसे जलस्त्रोतों पर संरक्षण व शुद्धिकरण कार्य.
  • 4 तैरते पूजन मंचों की स्थापना

धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत

  • कालिका धाम, कर्दमेश्वर महादेव मंदिर, रंगीलदास कुटिया, करखियां आदि का विकास.
  • लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय में उन्नयन
  • सारनाथ, रामनगर, ऋषि मांडवी क्षेत्रों में नगर सुविधा केंद्र.

ग्रीन डेवलेपमेंट

कंचनपुर में मियावाकी वन, शहीद उद्यान व 21 पार्कों का पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण.

पेयजल

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन.

शिक्षा क्षेत्र में घोषणाएं

  • नगर क्षेत्र के 53 स्कूलों का उन्नयन.
  • जिला पुस्तकालय का निर्माण.
  • जखिनी और लालपुर में सरकारी उच्च विद्यालयों का कायाकल्प.

स्वास्थ्य अवसंरचना

  • मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर व होमी भाभा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी, CT स्कैन आदि उपकरणों का उद्घाटन.
  • नए होम्योपैथिक कॉलेज व अस्पताल की आधारशिला.
  • पशु जन्म नियंत्रण केंद्र व श्वान देखभाल केंद्र का उद्घाटन.

खेल क्षेत्र

डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन.

प्रतियोगिताएं और पोर्टल

काशी संसद प्रतियोगिता पोर्टल का उद्घाटन – स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेल, ज्ञान प्रतियोगिता, रोजगार मेला आदि शामिल. (बृजेश कुमार के इनपुट के साथ)

MORE NEWS

Read more!