SBI की इस स्कीम का लाभ उठाएं ग्रामीण, एक बार पैसे डालो और बार-बार रिटर्न पाओ

SBI की इस स्कीम का लाभ उठाएं ग्रामीण, एक बार पैसे डालो और बार-बार रिटर्न पाओ

अगर आप ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जो एक बार पैसा लगाने के बाद आपको हर महीने रिटर्न दे तो भारतीय स्टेट बैंक की एनुटी डिपॉजिट स्कीम सही विकल्प हो सकता है. यह एक तरह से ईएमआई के रूप में काम करती है जो निवेशक को स्कीम मेच्योर होने तक मिलती रहती है. एसबीआई एनुटी डिपॉजिट स्कीम बैंक की लगभग हर ब्रांच पर उपलब्ध है.

बैंक एनुटी डिपॉजिट स्कीम के निवेशकों को एक बार रकम जमा करने के बाद हर महीने जमा मूल राशि का एक हिस्सा ब्याज के साथ देता है. बैंक एनुटी डिपॉजिट स्कीम के निवेशकों को एक बार रकम जमा करने के बाद हर महीने जमा मूल राशि का एक हिस्सा ब्याज के साथ देता है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 13, 2023,
  • Updated Nov 13, 2023, 2:23 PM IST

अगर आप ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जो एक बार पैसा लगाने के बाद आपको हर महीने रिटर्न दे तो भारतीय स्टेट बैंक की एनुटी डिपॉजिट स्कीम सही विकल्प हो सकता है. एकमुश्त निवेश स्कीम ग्रामीण निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती हैं. एसबीआई की यह हर महीने कमाई देने वाली स्कीम प्रत्येक ब्रांच पर उपलब्ध है, जहां से निवेशक इसका लाभ ले सकते हैं. यह स्कीम एक तरह से ईएमआई के समान है, जो निवेशक को हर महीने जमा रकम के बदले ब्याज के साथ मिलती है.  

एसबीआई एनुटी डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई अपने एनुटी डिपॉजिट स्कीम के निवेशकों को एक बार रकम जमा करने के बाद हर महीने जमा मूल राशि का एक हिस्सा ब्याज के साथ देता है. बैंक की एनुटी डिपॉजिट स्कीम में सामान्य नागरिकों को जमा राशि पर 6.1 फीसदी ब्याज देता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.9 फीसदी ब्याज दर देता है. 

मेच्योरिटी टाइम और निवेश लिमिट 

एसबीआई एनुटी डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम निवेश टेन्योर 36 महीने से लेकर 120 महीने तक होता है. जबकि, न्यूनतम निवेश रकम 1,000 रुपये है, जबकि 15 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. हालांकि, निवेश रकम पर कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. निवेश रकम को 4 टेन्योर में जमा किया जा सकता है. 

एनुटी स्कीम के फायदे 

एसबीआई एनुटी डिपॉजिट स्कीम के निवेशकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. कुछ मामलों में कुल बैलेंस का 75 फीसदी तक ओवरड्रॉफ्ट के साथ ही लोन लेने की अनुमति भी मिलती है.वहीं, निवेशक की मृत्यु की स्थिति में समयपूर्व भुगतान किया जा सकता है. निवेशक हर महीने मिलने वाली रकम भी तय कर सकते हैं, जिस पर ब्याज लगकर मिलेगा. 

ये भी पढ़ें - SCSS Account: आपको मालामाल बना सकती है ये सरकारी स्कीम, किसान बुढ़ापे में हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये 

एसबीआई की एनुटी डिपॉजिट स्कीम हर आयु वर्ग के लिए है. यह निवेश स्कीम उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प बन सकती है, जिनके पास मोटी रकम है, जो रिटायर हुए हैं या जिन लोगों की संपत्ति लेनदेन हुआ है. खासकर वरिष्ठ लोगों के लिए यह स्कीम मुफीद साबित होती है क्योंकि एक उम्र के बाद आपकी जॉब या काम नहीं रहता है तब यह स्कीम आपको हर महीने निश्चित रकम आपको देती है, जो आपके मासिक खर्च को मैनेज करने में मददगार साबित होती है. 
 

MORE NEWS

Read more!