PM Kisan Yojana: अब किसानों को मिल सकते हैं 8 हज़ार रुपये, जल्द हो सकता है ऐलान

PM Kisan Yojana: अब किसानों को मिल सकते हैं 8 हज़ार रुपये, जल्द हो सकता है ऐलान

पीएम किसान (PM-Kisan) योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये के जगह पर 8 हजार रुपये मिल सकता है जोकि सभी किसानों के लिए खुशखबरी है. वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीएम किसान की 13वीं किस्त आ सकती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेटेस्ट अपडेट, सांकेतिक फोटो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेटेस्ट अपडेट, सांकेतिक फोटो
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 21, 2023,
  • Updated Jan 21, 2023, 10:39 AM IST

पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर चार महीने बाद देशभर के लाभार्थी किसानों को 2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है यानी सालाना 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को मिलता है. इस बार पीएम किसान की 13वीं किस्त आने वाली है, जिसका देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, पीएम किसान (PM-Kisan) योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये के जगह पर 8 हजार रुपये मिल सकता है जोकि सभी किसानों के लिए खुशखबरी है. हालांकि, अभी केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर- 

किसानों को मिल सकता है 8 हजार रुपये

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 8 हजार रुपये का कुल भुगतान करने के लिए एक और किस्त प्रदान की जा सकती है. दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ठंड और पाले ने चौपट की सरसों-सब्जी की फसल, हजारों एकड़ की खेती बर्बाद

उनमें से एक अधिकारी ने कहा कि एक तरफ पीएम किसान योजना के तहत बढ़ोतरी से ग्रामीण खपत (rural consumption) को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ किसानों को बढ़ती कीमत को पूरा करने में थोड़ी सहूलियत मिलेगी. दूसरे अधिकारी ने कहा कि चूंकि राजस्व (revenue) में सुधार हुआ है, इसलिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अतिरिक्त राशि प्रदान करने से राजकोष के लिए चुनौती साबित होने की संभावना नहीं है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? 

पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार सभी लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है, यह पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है. वहीं अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के पात्र हैं और आपने अभीतक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है तो फौरन प्रोसेस को पूरा कर लें. वरना पीएम किसान की 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें: बारामती के इस कृषि मेले में है सारे मिलेट्स, देखें वीडियो

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के सभी लाभार्थियों को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीएम किसान पैसे आ सकते हैं. हालांकि, अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

MORE NEWS

Read more!