Krishi Mela In Maharastra: महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) में कृषि मेले का आयोजन किया गया है. इस दौरान मिलेट्स स्टॉल (Millets Stall) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस स्टॉल में कई तरह के मोटे अनाज मिल रहे हैं. आपको बता दें कि 2023 को मिलेट्स ईयर (International Year of Millets 2023) के रूप में मनाया जा रहा है. ये तो आप जानते ही होंगे कि मोटे अनाज (Mota Anaaj) शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं. ये कई तरह के पोषण तत्वों से भरपूर हैं. ये पोषक तत्व अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. देखिए किसान तक (Kisan Tak) की ये स्पेशल रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today