यदि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी चाहिए तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी सैचुरेशन कैंपेन शुरू कर दिया है. इस कैंपेन के जरिए योजना का लाभ पाने से छुट गए लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. यह कैंपेन 5 जून से शुरू हो गया है और 20 जून तक चलेगा, ताकि वित्तीय मदद देने वाली सरकार के इस योजना का लाभ देश के अन्य किसानों तक पहुंच सके. आपको बता दें कि वर्तमान में इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपये लाभार्थियों को दिए जाते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए सैचुरेशन कैंपेन शुरू हो गया है. ग्राम स्तरीय ये सैचुरेशन कैंपेन 20 जून 2024 तक चलेगा. किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है. कैंपेन के जरिए देश का हर पात्र किसान इस मुहिम से जुड़ सकता है और पीएम किसान योजना का लाभ ले सकता है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए किसान आज ही अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा इस अभियान के जरिए किसान अन्य जरूरी काम भी पूरे करवा सकते हैं, जिसमें खाद-बीज की खरीदारी, फसलों का बीमा, ई-केवाईसी समेत कृषि उपकरणों की खरीदारी से जुड़े काम शामिल हैं. ये सभी काम सैचुरेशन कैंपेन अभियान के तहत किया जाएगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. इस स्कीम के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं.
28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी गई थी. डीबीटी के माध्यम से ये पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे गए थे. हर किस्त चार महीने के अंतराल पर आती है. ऐसे में फरवरी से अगले चार महीने का समय जून में हो रहा है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर किस्त कब जारी होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं आई है. लोकसभा चुनाव के बाद जल्द ही नई सरकार का गठन है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में 17वीं किस्त जारी हो सकती है.