PM-Kisan: क्या इस बार लेट होगी किस्त या आएगी सही समय पर? ये रहे ताज़ा ग्राउंड अपडेट

PM-Kisan: क्या इस बार लेट होगी किस्त या आएगी सही समय पर? ये रहे ताज़ा ग्राउंड अपडेट

PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त पर ताज़ा अपडेट जानें. क्या इस बार किस्त लेट होगी या समय पर आएगी? देखें किस राज्यों में जारी हुई राशि.

21th installment of PM Kisan Yojana21th installment of PM Kisan Yojana
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 06, 2025,
  • Updated Nov 06, 2025, 5:24 PM IST

देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी किसानों के मन में यही सवाल है- क्या किस्त समय पर आएगी या लेट होगी? आइए जानते हैं ग्राउंड से जुड़ी ताज़ा जानकारी.

PM-Kisan योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के सभी पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है- हर किस्त 2,000 रुपये की होती है. इस योजना से अब तक लाखों किसान लाभान्वित हो चुके हैं.

पिछली किस्तें कब आई थीं?

सरकार ने पिछली यानी 20वीं किस्त इस साल 2 अगस्त 2025 को जारी की थी. उससे पहले 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी. इस हिसाब से अब 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

किन राज्यों में जारी हुई 21वीं किस्त

हाल ही में सरकार ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खातों में 21वीं किस्त की राशि भेज दी है. इन राज्यों के किसानों को एडवांस में ही ₹2,000 की रकम मिल चुकी है.

सरकार का बड़ा वेरिफिकेशन अभियान

  • सरकार ने इस बार पात्र किसानों की दोबारा जांच शुरू की है ताकि अपात्र और फर्जी लाभार्थियों को बाहर किया जा सके.
  • कृषि मंत्रालय के मुताबिक, करीब 29 लाख संदिग्ध मामलों की पहचान की गई है जहां पति-पत्नी दोनों को योजना का लाभ मिल रहा था. अब इन सभी मामलों की राज्य और जिला स्तर पर जांच की जा रही है.

किसानों के लिए जरूरी अपडेट

अगर आप PM-Kisan योजना के लाभार्थी हैं, तो सुनिश्चित करें कि –

  • आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है.
  • आपका भूमि रिकॉर्ड सही तरीके से अपडेट है.
  • आप PM-Kisan पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर अपने नाम की स्थिति जांच लें.
  • इस बार सरकार भूमि स्वामित्व और बैंक विवरण को दोबारा जांच रही है ताकि केवल पात्र किसानों को ही राशि मिले.

पिछली बार हटाए गए थे करोड़ों अपात्र नाम

2022 में भी इसी तरह के वेरिफिकेशन अभियान के दौरान सरकार ने 1.72 करोड़ अपात्र लाभार्थियों के नाम डेटाबेस से हटाए थे. इससे सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपये की बचत हुई थी.

क्या किस्त समय पर आएगी?

अभी तक के अपडेट के अनुसार, सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है और कई राज्यों में किस्त जारी भी हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले सप्ताह तक सभी पात्र किसानों के खातों में पहुंच जाएगी. किसान भाई समय-समय पर PM-Kisan पोर्टल या CSC केंद्र से अपने रिकॉर्ड की जांच करते रहें ताकि कोई तकनीकी गड़बड़ी न हो और किस्त समय पर आपके खाते में आ जाए.

ये भी पढ़ें: 

Health Tips: पके हुए चावल को फिर से गर्म करना पड़ेगा भारी, एक्सपर्ट ने कही ये बात
CM देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में गन्ना किसान की नारेबाजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

 

MORE NEWS

Read more!