PM Kisan 20th Installment: किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त

PM Kisan 20th Installment: किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त

पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर की थी. पीएम-किसान योजना के तहत 20वीं किस्त जून 2025 तक किसानों के खाते में आएगी. इसकी आधिकारिक जानकारी आ गई है.

20th installment date of PM Kisan announced20th installment date of PM Kisan announced
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 11, 2025,
  • Updated Jun 11, 2025, 4:36 PM IST

किसानों का लंबा इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है. जी हां, पिछले कुछ समय से देशभर के किसान पीएम किसान की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उसी पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम किसान की 20वीं किस्त 20 जून 2025 को किसानों के खाते में आएगी. पीएम किसान की 20वीं किस्त देशभर के लाखों किसानों के खातों में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाएगी.

इस योजना का लाभ किसे मिलता है?

पीएम-किसान योजना जब शुरू की गई थी, तो इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को ही मिलता था. इस सूची में वे किसान शामिल थे, जिनके पास कुल मिलाकर 2 हेक्टेयर तक की ज़मीन थी. जून 2019 में इस योजना को संशोधित किया गया और इसका दायरा बढ़ाया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के पशुपालक दें ध्यान! अगर पशुओं को लगा रहे ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, तो होगी सरकारी कार्रवाई

योजना के दायरे से बाहर हैं ये लोग

पीएम किसान योजना से बाहर रखे गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकारी स्वायत्त निकायों के अधिकारी और कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और आयकर दाता इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया और फायदे

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए शर्तें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए. आपके पास कृषि भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है. पति-पत्नी और नाबालिग बच्चों के संयुक्त परिवार को एक इकाई के रूप में परिभाषित किया गया है.

लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं इस बात का पता आप आसानी से लगा सहते हैं. 20 जून को जब पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होगी, उसके बाद आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर "लाभार्थी स्थिति" या "लाभार्थी सूची" चेक करना है. वहां राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर आप देख सकते हैं कि आपका नाम सूची में है या नहीं.

MORE NEWS

Read more!