नुआखाई ओडिशा में कृषि और किसानों के लिए एक प्रसिद्ध त्योहार है. इस खास त्योहार के मौके पर ओडिशा के मु्ख्यमंत्री मोहन चरण माझी किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. वित्तीय सहायता का लाभ उन किसानों को खास तौर पर दिया जाएगा जो किन्हीं कारणों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने से चूक रहे हैं या फिर जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना का लाम सीएम किसान सम्मान योजना रखा गया है.
ओडिसा के संबलपुर जिले में 8 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में सीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की जाएगी. गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय में इस योजना की अधिकारिक लॉन्चिंग की जाएगी. इस योजना के तहत ओडिशा के स्थानीय किसानों को 4 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह राशि किसान को दो किश्तों में दी जाएगी. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, संबलपुंर के जिला कलेक्ट्रेट सिद्धेश्वर बलिराम बोनादर ने बताया कि यह योजना उन किसानों को कवर करेगी जो पीएम किसान योजना से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंः UP के इस जिले में पहली बार होगी मखाने की खेती, सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी
उन्होंने आगे कहा कि सीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को नुआखाई और अक्षय तृतीया के मौके पर यह राशि उनके खाते में भेजी जाएगी. इस पहली किस्त के तौर पर दो हजार रुपये नुआखाई के दिन और बाकी बचे हुए 2000 हजार अक्षय तृतीया के दिन मिलेंगे. संबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में ओडिशा भर के किसानों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा. सीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जो ओडिशा के स्थानीय किसान हैं और खेतीहर मजदूर हैं. या फिर लीज पर जमीन लेकर खेती करते हैं.
ये भी पढ़ेंः ओडिशा सीएम किसान योजना में किया है आवेदन? बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
नुआखाई ओडिशा में बड़े पैमाने पर मानाया जाने वाला एक त्योहार है. इस त्योहार में खरीफ सीजन की पहली फसल के आने का जश्न मनाया जाता है. उसी फसल से पकवान बनाए जाते हैं और खाए जाते हैं. यह त्योहार गणेश चतुर्थी के अगले दिन मनाया जाता है. ओडिशा के अलावा यह त्योहार दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी मनाया जाता है. यह एक प्रमुख कृषि त्योहार है. इस त्योहार के दिन लोग एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं. यह ओडिशा का प्रमुख सास्कृतिक त्योहार माना जाता है.