Punjab: मंत्री ने पशुओं के लिए बंटवाया चारा, किसानों को जल्द मुआवजा देने का किया ऐलान

Punjab: मंत्री ने पशुओं के लिए बंटवाया चारा, किसानों को जल्द मुआवजा देने का किया ऐलान

धालीवाल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि लगभग 2,500 क्विंटल चारा किसानों को वितरित किया गया है. एक सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि इस क्षेत्र में करीब 3,600 पशु चारे की कमी से प्रभावित हैं. उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि बचे हुए मवेशियों के लिए भी जल्द ही चारा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

Kuldeep Singh Dhaliwal distributed fodderKuldeep Singh Dhaliwal distributed fodder
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 10, 2025,
  • Updated Mar 10, 2025, 2:23 PM IST

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राजासांसी और अजनाला क्षेत्र के प्रभावित किसानों को चारा वितरित किया. आपको बता दें हाल ही में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण अपने फसलों और पशुओं के चारे की कमी से किसान जूझ रहे थे. जिसे देखते हुए मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया था कि उनके मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए चारा बटवाया.

पशुओं के लिए चारा वितरण

धालीवाल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि लगभग 2,500 क्विंटल चारा किसानों को वितरित किया गया है. एक सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि इस क्षेत्र में करीब 3,600 पशु चारे की कमी से प्रभावित हैं. उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि बचे हुए मवेशियों के लिए भी जल्द ही चारा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: गेहूं की कटाई से पहले करें इस दुश्मन पौध को खत्म, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

फसल नुकसान का मुआवजा

मंत्री ने यह भी बताया कि फसल नुकसान का आकलन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब प्रभावित किसानों को मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मुआवजा वितरण पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं होगा. हर किसान को उसके नुकसान के अनुसार मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को नुकसान तो ग्राहकों को फायदा, सरकार के इस कदम से बदलेगी दालों की चाल

मंत्री का किसानों को समर्थन

धालीवाल मंत्री ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि सरकार संकट के समय में किसानों के साथ खड़ी रहती है और उनके समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करती है. 

कुलदीप सिंह धालीवाल के इस कदम से किसानों में राहत की लहर है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार आगे भी उनके साथ इसी तरह की मदद करती रहेगी.

MORE NEWS

Read more!