Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए बड़ी राहत, राज्य सरकार ने बढ़ाई योजना की राशि

Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए बड़ी राहत, राज्य सरकार ने बढ़ाई योजना की राशि

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पहले 2,000 रुपये की तीन किस्तों में भुगतान किया जाता था, लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली रकम में वृद्धि की घोषणा की है. अब राज्य के किसानों को हर साल 3,000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी. यह राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा दी जाएगी. 

Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi YojanaMukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 09, 2025,
  • Updated Mar 09, 2025, 10:30 AM IST

राजस्थान की राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका सीधा लाभ राज्य के किसानों को हो रहा है. इन योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana), जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के समान किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है. 

योजना का बढ़ा लाभ

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पहले 2,000 रुपये की तीन किस्तों में भुगतान किया जाता था, लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली रकम में वृद्धि की घोषणा की है. अब राज्य के किसानों को हर साल 3,000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी. यह राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा दी जाएगी. 

किसानों को मिलेंगे 9,000 रुपये

राजस्थान के किसानों को अब दो प्रमुख योजनाओं का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्हें 6,000 रुपये मिलेंगे, वहीं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अतिरिक्त 3,000 रुपये प्राप्त होंगे. इस प्रकार, राजस्थान के किसान हर साल कुल 9,000 रुपये प्राप्त करेंगे. यह राशि किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हो सकती है, खासकर कृषि क्षेत्र में बढ़ते खर्चों के बीच.

ये भी पढ़ें: गन्ने के साथ उगाएं गोभी सरसों, पशुओं के लिए हरे चारे की कमी होगी दूर

अन्य जरूरी घोषणाएं

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए कई और अहम घोषणाएं की हैं, जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत किया जाएगा:

फसली लोन का दायरा बढ़ाया- आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ब्याज मुक्त फसली लोन दिया जाएगा. इस पर सरकार 768 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान खर्च करेगी.
   
गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त लोन- राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा.

नई सहकारी समितियां- आगामी दो वर्षों में 2,500 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्थापित की जाएंगी, जिससे गांव-ढाणी स्तर पर सहकारिता का नेटवर्क मजबूत होगा. 

दीर्घकालीन कृषि लोन- दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि सेक्टर के लिए 400 करोड़ रुपये के लोन पर 5 फीसदी ब्याज अनुदान की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: खनौरी-शंभू बॉर्डर पर महिला दिवस की महापंचायत में क्‍या बोलीं महि‍लाएं? कल किसान मोर्चे करेंगे बड़ा ऐलान

2024-25 की प्रमुख उपलब्धियां

2024-25 में राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 70.21 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,355 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. इसके अलावा, 30.43 लाख किसानों को 21,043 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली लोन भी वितरित किया गया. इसके साथ ही, 28,000 से अधिक गोपालक परिवारों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन भी दिया गया है.


मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान के किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है. राज्य सरकार की इस योजना से किसानों को हर साल 9,000 रुपये मिलेंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे. साथ ही, सरकार द्वारा दी गई अन्य योजनाएं जैसे फसली लोन, ब्याज मुक्त लोन और सहकारी समितियों का गठन, किसानों की भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. राजस्थान सरकार के इन प्रयासों से किसानों को एक नई उम्मीद मिली है, जो उनके आर्थिक उत्थान में सहायक होगी.

MORE NEWS

Read more!