PM Kisan: ओटीपी और फिंगरप्रिंट का झंझट खत्म, इस नए तरीके से चंद मिनटों में होगी e-KYC

PM Kisan: ओटीपी और फिंगरप्रिंट का झंझट खत्म, इस नए तरीके से चंद मिनटों में होगी e-KYC

पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिये और फिंगरप्रिंट की मदद से ईकेवाईसी होता था. अब भी हो रहा है. लेकिन सरकार ने किसानों की सहायता में एक नई तकनीक निकाली है जिसमें बिना ओटीपी और फिंगरप्रिंट के किसान आसानी से पीएम किसान की ईकेवाईसी करा सकेंगे.

पीएम किसान की e-KYC पीएम किसान ऐप से करा सकते हैंपीएम किसान की e-KYC पीएम किसान ऐप से करा सकते हैं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 28, 2023,
  • Updated Jul 28, 2023, 4:25 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी कि PM Kisan की 14वीं किस्त जारी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में 14वीं किस्त जारी की. इस दौरान देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. सरकार ने यह पैसा किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किया. डीबीटी का अर्थ है डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर जिसमें लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा भेजा जाता है. पीएम किसान की 14वीं किस्त केवल उन किसानों को ही मिली है जिन्होंने पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन का ई-केवाईसी (e-KYC) कराया था. यहां ईकेवाईसी का मतलब इलेक्ट्रॉनिक KYC है. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि आसान से आसान तरीके से e-KYC कैसे करा सकते हैं.

पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिये और फिंगरप्रिंट की मदद से ईकेवाईसी होता था. अब भी हो रहा है. लेकिन सरकार ने किसानों की सहायता में एक नई तकनीक निकाली है जिसमें बिना ओटीपी और फिंगरप्रिंट के किसान आसानी से पीएम किसान की ईकेवाईसी करा सकेंगे. इसके लिए सरकार ने पीएम किसान ऐप (PM Kisan App) लॉन्च किया है जहां आसानी से e-KYC कराया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: पीएम क‍िसान योजना में बड़ा बदलाव, सरकार ने द‍िया स्वेच्छा से योजना छोड़ने का व‍िकल्प

बिना OTP के e-KYC

बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के किसान अगर पीएम किसान स्कीम की ईकेवाईसी कराना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल में पीएम किसान ऐप डाउनलोड करना होगा. गूगल प्लेस्टोर से इस ऐप को आसानी से लिया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से किसान को अपना चेहरा स्कैन करना होगा. इस प्रोसेस को फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस कहते हैं. एक बार चेहरा स्कैन होने के बाद किसान को ओटीपी या फिंगरप्रिंट दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी. 

अभी तक किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए किसी जन सुविधा केंद्र पर जाना होता था या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिये ईकेवाईसी करना होता था. इसमें किसानों को बहुत असुविधा होती थी. इससे बचाव के लिए सरकार ने पीएम किसान ऐप में ईकेवाईसी की नई सुविधा जोड़ी है. अगर आप पीएम किसान ऐप से ईकेवाईसी नहीं कराना चाहते हैं तो ओटीपी और बायोमीट्रिक वाला विकल्प पहले की तरह मौजूद है.

मोबाइल से करें e-KYC

  • पीएम किसान मोबाइल ऐप पर जाएं. आपको पेज के दाईं ओर 'फार्मर्स कॉर्नर' के नीचे 'ई-केवाईसी' विकल्प मिलेगा.
  • अगले पेज पर अपना आधार नंबर दें, 'सर्च' विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंकों का ओटीपी मिलेगा. इसे अगले पेज पर दर्ज करें और 'सबमिट ओटीपी' विकल्प पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपकी पीएम किसान eKYC पूरी हो जाएगी.

बायोमीट्रिक से e-KYC

  • पीएम किसान ईकेवाईसी को ऑफलाइन पूरा करने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं. जब आप सीएससी पर जाएं तो अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ले जाना न भूलें.
  • सीएससी ऑपरेटर को अपना आधार और अन्य विवरण दें.
  • केंद्र पर अंगूठे के निशान सहित अपना बायोमीट्रिक्स भी दें.
  • अपने लॉगिन का उपयोग करके, सीएससी ऑपरेटर बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक विवरण कंप्यूटर में दर्ज करेगा. इसके बाद आपका eKYC अपडेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: जमीन वाले क‍िसानों पर मेहरबान सरकार, भूम‍िहीनों को कब म‍िलेगा सम्मान?

MORE NEWS

Read more!