PMEGP: नए साल में शुरू करें अपना बिजनेस, आधार कार्ड से लें आसानी से लोन और पाएं 35 फीसद सब्सिडी

PMEGP: नए साल में शुरू करें अपना बिजनेस, आधार कार्ड से लें आसानी से लोन और पाएं 35 फीसद सब्सिडी

जानिए कि आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके PMEGP स्कीम के तहत 35% तक की सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन कैसे पा सकते हैं. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फायदे और पूरी ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में आसान भाषा में जानें.

Small Business Idea (Photo: AI)Small Business Idea (Photo: AI)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Dec 17, 2025,
  • Updated Dec 17, 2025, 6:27 PM IST

आज हर युवा चाहता है कि वह अपना खुद का छोटा बिजनेस शुरू करे. लेकिन अक्सर पैसे की कमी की वजह से यह सपना पूरा नहीं हो पाता. अगर आप भी नया काम शुरू करना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, तो सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना आपके बहुत काम आ सकती है. इस योजना में सरकार लोन भी देती है और उस पर सब्सिडी भी देती है.

PMEGP लोन क्या है?

PMEGP एक सरकारी योजना है. इस योजना का मकसद लोगों को काम देना और उन्हें खुद का रोजगार शुरू करने में मदद करना है. इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति छोटा बिजनेस, दुकान, फैक्ट्री या सर्विस से जुड़ा काम शुरू करने के लिए बैंक से लोन ले सकता है. सरकार इस लोन पर कुछ पैसे माफ कर देती है, जिसे सब्सिडी कहते हैं.

PMEGP लोन से कितना पैसा मिलता है?

PMEGP योजना के तहत आप ₹2 लाख से ₹10 लाख तक का लोन ले सकते हैं. अगर आपका बिजनेस गांव में है, तो सरकार 35% तक सब्सिडी देती है. अगर शहर में है, तो 25% तक सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी आपको वापस नहीं करनी होती.

आधार कार्ड से PMEGP लोन क्यों आसान है?

इस योजना में आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इससे पहचान करना आसान हो जाता है और आवेदन जल्दी पूरा होता है. बस आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.

PMEGP लोन के फायदे

  • PMEGP लोन के कई फायदे हैं.
  • यह योजना नए बिजनेस को बढ़ावा देती है.
  • युवाओं को खुद का काम शुरू करने का मौका देती है.
  • SC, ST, OBC, महिला और दिव्यांग लोगों को ज्यादा लाभ मिलता है.
  • ग्रामीण और शहरी दोनों जगह के लोग इसका फायदा ले सकते हैं.
  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और आसान है.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • PMEGP लोन के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हों.
  • मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है.
  • आपने पहले कोई सरकारी सब्सिडी वाला लोन न लिया हो.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
  • फॉर्म सेव करने पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • इसके बाद फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज अपलोड करें.
  • फिर अपने बिजनेस की छोटी जानकारी भरें और फॉर्म जमा कर दें.

PMEGP लोन क्यों है फायदेमंद?

अगर आप आधार कार्ड पर ₹5 लाख तक का लोन और 35% तक की सब्सिडी चाहते हैं, तो PMEGP योजना आपके लिए बहुत अच्छी है. यह योजना आपको पैसा कमाने, नया काम शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है. नए साल में अगर आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, तो PMEGP लोन जरूर आजमाएं.

ये भी पढ़ें: 

आम के रोगों से बचाव और बंपर फसल के 5 अचूक उपाय, CIHS ने दिए अहम सुझाव
भारत और अर्जेंटीना के बीच कृषि सहयोग को नई रफ्तार, ICAR-INTA ने वर्क प्लान 2025-27 पर किए साइन

MORE NEWS

Read more!