सब्जी की खेती पर बंपर सब्सिडी देगी ये सरकार, किसान ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

सब्जी की खेती पर बंपर सब्सिडी देगी ये सरकार, किसान ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों कई सारे पहल किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्जी विकास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत सरकार राज्य के किसानों को सब्जी की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है.

vegetable farmingvegetable farming
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 27, 2025,
  • Updated Jan 27, 2025, 11:24 AM IST

जो किसान गांव में रहकर अपनी जमीन पर सब्जी की खेती करना चाहते हैं, उनकी मदद करने के लिए बिहार सरकार तैयार है. दरअसल, बिहार में खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों कई सारे पहल किए जा रहे हैं. इसमें प्रदेश के किसानों को अधिक लाभ और ज्यादा उत्पादन मिल सके, इसके लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्जी विकास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत सरकार राज्य के किसानों को सब्जी की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा, उन्नत बीज और सब्जी के पौधे भी कृषि विभाग ओर से दिए जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किसान इस योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं.  

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, सब्जी विकास योजना के अंतर्गत सब्जी की खेती करने पर 75 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही सब्जी के बीज किसानों को खेती के लिए सब्सिडी की दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यानी लागत इकाई अगर 10 रुपये है तो प्रति बिचड़ा 7.5 रुपये की दर से दिया जाएगा, जिससे किसान उन्नत बीजों का उपयोग करके अच्छा उत्पादन कर सकें. बता दें कि ये बीज और पौधा गरमा सीजन के लिए दिए जा रहे हैं. इसमें कुछ सब्जियों की संख्या पर तो कुछ सब्जियों पर प्रति हेक्टेयर की दर से सब्सिडी दी जाएगी.

इन सब्जियों पर मिलेगी सब्सिडी

यदि आपके पास खाली जमीन पड़ी है, तो आप इस मौसम में गमरा सीजन में हरी सब्जियों की खेती कर सकते हैं. वहीं, किसान सब्जी विकास योजना के तहत, बैंगन, तरबूज, खरबूज, कद्दू, तोरई, करेला भिंडी और मिर्च की खेती पर विभाग की ओर से सब्सिडी दी जाएगी. इसमें कुछ फसलों की संख्या और कुछ में हेक्टेयर के हिसाब से बीज और पौधे दिए जाएंगे.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएं.
  • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप सब्जी विकास योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सब्जी की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

यदि आप बिहार के किसान हैं और सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाना है.

MORE NEWS

Read more!