मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फसलों की सिंचाई के लिए व्यवस्था करने के लिए नदी जोड़ो परियोजना के साथ ही कई सिंचाई परियोजनाओं की शुरूआत की है. इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1042.24 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. उन्होंने 982.59 करोड़ लागत की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 2 लाख से ज्यादा किसानों को सोलर पंप खरीद के लिए 90 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के पर्यटन और पवित्र नगर महेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. यहां उन्होंने महेश्वर-जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1042.24 करोड़ रुपए लागत के कुल 27 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी.
मुख्यमंत्री ने किसानों, महिलाओं, बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने के सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग 2 लाख अस्थायी पंप धारक किसानों को 03 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप खरीदने में सरकार सहायता प्रदान करेगी. इसमें किसानों को केवल 10 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा. जबकि, बाकी राशि राज्य सरकार वहन करेगी.
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 982 करोड़ 59 लाख रुपये की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने पर खरगोन जिले की महेश्वर, धार जिले की पिथमपुर एवं इंदौर जिले की मऊ तहसील के कुल 123 ग्रामों के किसानों के खेत में सिंचाई के लिए नर्मदा का जल पहुंचेगा. इससे इन गांवों के किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना तैयार की गई है. इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण सहित हर क्षेत्र में समर्थ बनाया जाएगा. उन्होंने शराब बंदी के लिए नीतिगत निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि राज्य धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ बढ़े इस क्रम में निर्णय किया गया है. पहले चरण में 17 धार्मिक नगर हैं, जहां शराब दुकानें बंद की जाएंगी.
शिलान्यास के 7 कार्यों की लागत 994.72 करोड़ रुपए एवं लोकार्पण के 20 कार्यों की लागत राशि 47.52 करोड़ रुपए शामिल है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महेश्वर जानापाव माईक्रों उद्वहन सिंचाई परियोजना लागत 982.59 करोड़ रूपये का शिलान्यास किया. इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास कसरावद लागत 4.04 करोड़ रुपए, अनुसूचित जनजाति यूनियर बालक छात्रावास कालधा लागत 4.04 करोड़ रुपए, कन्या शिक्षा परिसर महेश्वर 1750 मीटर एप्रोच रोड कार्य की लागत 3.06 करोड़ रूपए, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन 280 मीटर एप्रोच रोड लागत 0.47 करोड़ रुपये, रिटनिंगलवाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 7 राज्य वित्त आयोग कार्य लागत 0.27 करोड़ रुपए और वाटर बॉडी परियोजना इंटेकवेल के पास नर्मदा तट का सुदृढ़ीकरण एवं पुनरूद्धार-अमृत 2.0 कार्य लागत 0.25 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today