अब घर बैठे करा सकेंगे PM Kisan की eKYC, मोबाइल ऐप पर फॉलों करें ये पांच स्टेप्स

अब घर बैठे करा सकेंगे PM Kisan की eKYC, मोबाइल ऐप पर फॉलों करें ये पांच स्टेप्स

पीएम किसान में ईकेवाईसी अनिवार्य है. इसके बिना PM Kisan Samman Nidhi की किस्त नहीं मिलेगी. इसलिए किसानों के लिए ईकेवाईसी का काम सबसे बड़ी सिरदर्दी का होता है. इससे छुटकारा देने के लिए कृषि मंत्रालय ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये eKYC करा सकते हैं.

सरकार ने पीएम किसान स्कीम के लिए नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया हैसरकार ने पीएम किसान स्कीम के लिए नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 22, 2023,
  • Updated Jun 22, 2023, 4:48 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया. यह मोबाइल ऐप किसानों को घर बैठे पीएम किसान (PM Kisan) स्कीम के लिए ईकेवाईसी करने में मदद करेगा. पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी (eKYC) कराना जरूरी होता है. अगर किसान इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी पीएम किसान की किस्त रुक जाती है. ऐसे में जिन किसानों को इस स्कीम का लाभ लेना होता है, उनके लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है. अब सरकार ने इस ईकेवाईसी के प्रोसेस को आसान बनाते हुए किसानों को घर बैठे इसकी सुविधा दी है. यह सुविधा पीएम किसान ऐप के जरिये मिल रही है.

आइए पहले जान लेते हैं कि पीएम किसान में ईकेवाईसी क्या है. यह केवाईसी वैसे ही है जैसे बैंक में खाता खोलने के लिए की जाती है. इसके लिए ग्राहक को बैंक में अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स और कागजात जमा करना होता है. इसमें आधार सबसे जरूरी कागज होता है. इसी में मोबाइल नंबर भी आता है जिसे केवाईसी में दर्ज कराना अनिवार्य होता है. फिर इसी को आधार बनाते हुए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाती है. पीएम किसान स्कीम के लिए भी यही नियम है. यह काम इलेक्ट्रॉनिक या ऑनलाइन तरीके से भी किया जाता है जिसे eKYC कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: अब नहीं होगा पीएम किसान स्कीम में फर्जीवाड़ा, सरकार ने लॉन्च किया खास मोबाइल ऐप

कृषि मंत्रालय ने लॉन्च किया ऐप

कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को जिस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया, उससे किसान घर बैठे ईकेवाईसी करा सकेंगे. इसमें एक खास फीचर फेस ऑथेंटिकेशन की दी गई है. यह ऐप किसान के चेहरे को वेरिफाई करेगा और उसी आधार पर पीएम किसान का पैसा उसके खाते में जमा कराया जाएगा. पीएम किसान की 14वीं किस्त आने वाली है जिसमें यह खास तरह का मोबाइल ऐप बहुत मदद करेगा. तो आइए जानते हैं कि पांच स्टेप्स में पीएम किसान मोबाइल ऐप से कैसे ईकेवाईसी कर सकते हैं.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड फोन में पीएम किसान ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करें.
  • ऐप में अब आधार नंबर और बेनेफिशरी आईडी (पीएम किसान स्कीम की आईडी) डालकर लॉगिन करें.
  • इसके बाद किसान के मोबाइल नंबर पर चार अंकों का ओटीपी आएगा. 
  • अब पीएम किसान मोबाइल ऐप में इस चार अंकों के ओटीपी को दर्ज करना होगा. इसके साथ ही ऐप में लॉगिन हो जाएगा.
  • लॉगिन होते ही किसान महज आधा मिनट के अंदर फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के माध्यम से अपनी eKYC को पूरा कर लेगा.

नए मोबाइल ऐप की खासियत

पीएम किसान का नया ऐप उपयोग में बहुत सरल है, गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप किसानों को योजना और पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा. इसमें नो यूअर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इस तारीख तक मिल सकती है पीएम किसान की 14वीं किस्त, सामने आया ये बड़ा अपडेट

MORE NEWS

Read more!