शिवराज सिंह से मिले राजस्थान और असम के कृषि मंत्री, बाढ़ और खाद की कालाबाजारी की सौंपी रिपोर्ट

शिवराज सिंह से मिले राजस्थान और असम के कृषि मंत्री, बाढ़ और खाद की कालाबाजारी की सौंपी रिपोर्ट

असम के मंत्री बोरा के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने उनसे वहां हाल ही में कुछ जिलों में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के बारे में पूछा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जल्द ही असम के इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आऊंगा, ताकि वहां के किसानों की पीड़ा को सुन और देख सकूं.

शिवराज सिंह चौहानशिवराज सिंह चौहान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 21, 2025,
  • Updated Jul 21, 2025, 6:48 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज कृषि भवन असम और राजस्थान के कृषि मंत्री ने मुलाकात की. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान से असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा और राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा राज्य के किसानों के मुद्दे को लेकर मिले. इन दोनों मंत्रियों के साथ बैठक में दोनों राज्यों में कृषि और ग्रामीण विकास के संबंध में चर्चा हुई. शिवराज सिंह ने कहा कि असम और राजस्थान सहित सभी राज्यों के किसानों, ग्रामीणों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जहां कहीं भी किसानों को कोई समस्या आती है तो हम सदैव उनके साथ हैं.

असम के कृषि मंत्री से शिवराज सिंह की क्या हुई चर्चा

असम के कृषि मंत्री बोरा के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने उनसे वहां हाल ही में कुछ जिलों में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के बारे में पूछा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जल्द ही असम के इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आऊंगा, ताकि वहां के किसानों की पीड़ा को सुन और देख सकूं. शिवराज सिंह ने कहा कि असम के कुछ जिलों में बाढ़ आई. वहीं, कुछ अन्य जिलों में किसानों ने सूखे की स्थिति का सामना किया है, मैं इन दोनों समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा करूंगा और किसानों से मिलकर उन्हें राहत देने की हरसंभव कोशिश करुंगा. उन्होंने कहा कि किसानों की मदद राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से भी की जाएगी. ऐसी किसी प्राकृतिक आपदा में हम राज्य के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, उनका दुःख-दर्द हम भली-भांति समझ सकते हैं, जिन्हें राहत देने के उपाय किए जाएंगे. 

डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री की पर छुट देगी सरकार

असम के मंत्री की ओर से समस्या बताई गई कि वहां कुछ उपजों की वैरायटी नहीं है, जिस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के किसानों के हित में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को निर्देशित किया कि वो असम के हिसाब से उपयुक्त राजमा, मसूर, अरहर, सूर्यमुखी, चारा-मक्का, लहसुन, प्याज की वैरायटी को अधिसूचित करें.  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदक किसानों को लाभ देने को लेकर शिवराज सिंह ने डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता से छूट देकर राहत देने के निर्देश दिए. शिवराज सिंह ने असम के अनुरोध पर पूर्वोत्तर जैविक कृषि मूल्य श्रंखला विकास मिशन की अवधि असम के लिए और एक साल बढ़ाने के निर्देश भी दिए, साथ ही अन्य विषयों को लेकर शिवराज सिंह ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को परीक्षण करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय और असम के कृषि विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे. 

खाद को लेकर शिवराज सिंह ने क्या कहा?

राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बैठक में शिवराज सिंह को राजस्थान में की गई नकली बीज-खाद संबंधी कार्रवाई की रिपोर्ट दी, साथ ही उनसे कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा की. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि नकली बीज-खाद और पेस्टीसाइड को लेकर वे अत्यंत गंभीर है और इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए कानून को कड़ा बनाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. शिवराज सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजकर कार्रवाई करने को कहा है, केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा नहीं होने देगी साथ ही उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

MORE NEWS

Read more!