अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों में शामिल हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार जल्द ही इस योजना की 20वीं किस्त जारी करने जा रही है. लेकिन एक छोटी सी चूक आपकी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है और आपसे 2000 रुपये पाने का मौका छीन सकती है. आपको बता दें कि पीएम किसान की 19वीं किस्त इस साल की शुरुआत में फरवरी के महीने में आई थी और अब 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त पाने के लिए सरकार ने सख्त नियम तय किए हैं. अब किसी भी लाभार्थी को पैसा तभी मिलेगा, जब उसकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी. अगर आपने अब तक अपने आधार से ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपके खाते में पैसा नहीं आएगा. अक्सर किसान सोचते हैं कि पहले पैसा आया था, अब भी आ जाएगा. लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है – अब बिना आधार आधारित ई-केवाईसी के किस्त नहीं दी जाएगी. अगर आपने अभी तक ये जरूरी काम टाल रखा है तो किस्त अटक सकती है. चाहे मौसम कैसा भी हो – अगर केवाईसी पूरी है, तो पैसा समय पर सीधे खाते में पहुंचेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही योजना की 20वीं किस्त रिलीज कर सकते हैं हर बार की तरह इस बार भी 2,000 रुपये की रकम सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. आपको बता दें कि साल में तीन बार, चार-चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपये की किस्त किसानों को मिलती है यानी पूरे साल में कुल 6,000 रुपये किसानों के अकाउंट में आते हैं. लेकिन यह फायदा तभी मिलेगा जब समय पर सारी औपचारिकताएं पूरी होंगी.
ऑनलाइन तरीका (घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से):
अगर आपको ओटीपी मिलने में परेशान हो रही है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-