मोदी सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों को तीनों फसलों की लागत यानी Crop Input Cost में वित्तीय मदद देने के लिए 1 फरवरी 2019 को PM Kisan Samman Nidhi शुरू की थी. इस योजना के तहत किसानों को 3 किस्तों में 2 हजार रुपये के हिसाब से सालाना 6 हजार रुपये दिया जाता है. जिससे इस पैसे की मदद से छोटे एवं साधनहीन किसान फसल लागत के रूप में खाद बीज आदि खरीद सकें. छत्तीसगढ़ में नवगठित विष्णुदेव साय सरकार ने इस योजना के लाभार्थी बनने से रह गए सभी पात्र किसानों को जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर राज्यव्यापी मुहिम शुरू कर दी है. इसके तहत राज्य सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे से बाहर रह गए सभी पात्र लाभार्थी 15 जनवरी तक योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर एक मुहिम चलाई जा रही है. इसका मकसद पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को योजना का लाभार्थी बनाना है. यह मुहिम पिछले साल 06 दिसंबर को शुरू की गई थी. इसकी अंतिम समय सीमा आगामी 15 जनवरी तय की है. इस अवधि में गांव गांव जाकर प्रत्येक पात्र किसान को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है.
ये भी पढ़ें, PM Kisan Samman Nidhi : चुनाव से पहले महिला किसानों के लिए दोगुनी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि
ये भी पढ़ें, PM Kisan: पीएम किसान योजना पर सरकार ले सकती है बहुत बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों को होगा सीधा फायदा
इस योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र किसानों को दिलाने के लिए राज्य में चल रहे अभियान में हर ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम सभा के माध्यम से पात्र लाभार्थी चिन्हित किए जा रहे हैं. इस मुहिम को शुरू करने के साथ ही इसके बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिससे संभावित पात्र लाभार्थी खुद इस मुहिम तक पहुंच सकें.
पात्र लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित कर पीएम किसान मोबाइल एप के माध्यम से किसानों का सत्यापन,c करके PM Kisan Portal में एंट्री की जा रही है. इस प्रक्रिया को ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है.