प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को सीकर पहुंच रहे हैं. यहां वे किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी करेंगे. मोदी करीब 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजेंगे. मोदी सुबह 11.05 बजे सीकर पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर पांच मांगें रख दी. इसमें किसानों के राष्ट्रीय बैंकों से लिए कर्ज को माफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट की मांग की है. गहलोत ने कहा है कि इसमें किसानों का हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित करने की मांग गहलोत ने रखी.
साथ ही गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी से मांग की है कि वे सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना को वापस लें. यह मांग शेखावाटी के युवाओं की है. बता दें कि जहां आज मोदी आ रहे हैं, उस शेखावाटी क्षेत्र के लगभग हर घर में सेना के जवान हैं. अग्निवीर योजना लागू होने के बाद यहां लोग इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
गहलोत ने अपने ट्वीट में पीएमओ पर उनका तीन मिनट का भाषण हटाने का भी आरोप लगाया है. इससे पहले बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी यही मांग की थीं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौरे पर प्रदेश के लगभग सभी अखबारों में विज्ञापन वॉर भी शुरू हुआ है. दौरे की जानकारी और किसानों के संबंध में पीएम मोदी का एक विज्ञापन अखबारों में छपा है.
वहीं, राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को लेकर किए गए कामों और घोषणाओं के साथ प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से आज के अखबारों में चार पेज के विज्ञापन छपे हैं. इन विज्ञापनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कृषि विभाग और किसानों के लिए किए गए कामों, घोषणाओं के साथ-साथ लाभार्थियों की कहानी भी खबरों के रूप में पेश की गई हैं.
मोदी के इस दौरे के गहरे राजनीतिक मायने हैं. क्योंकि इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में वे शेखावाटी क्षेत्र की 21 विधानसभा सीटों को साधेगें. इनमें सीकर, झुंझुनू और चूरू जिले शामिल हैं. 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को इसी क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ था. बीजेपी सीकर की सभी आठ सीट हार गई थी. वहां, झुंझुनू की सात सीट में सिर्फ एक और चूरू की छह में भाजपा को महज दो सीट मिली थीं.
ये भी पढ़ें- PM-Kisan: इस वजह से 2000 रुपये की किस्त से वंचित रहेंगे 2 करोड़ किसान, आखिर क्या है समाधान?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह जयपुर एयरपोर्ट आएंगे. इसके बाद वे 11 बजे हैलीकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे. सीकर दौरे के बाद वे दोपहर 1.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौटकर राजकोट जाएंगे. बता दें कि मोदी का पिछले डेढ़ साल में राजस्थान का यह नौवां दौरा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: KYC तो सुना है, ये e-KYC क्या है जिसने रोक दी लाखों किसानों की किस्त