महंगाई राहत कैम्प में शासन सचिव ने किया दौरा, पशु बीमा योजना में हुए 87 लाख रजिस्ट्रेशन 

महंगाई राहत कैम्प में शासन सचिव ने किया दौरा, पशु बीमा योजना में हुए 87 लाख रजिस्ट्रेशन 

मुख्यमंत्री पशुधन योजना में बड़ी संख्या में पशुपालक रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. अब तक इस योजना में 87 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन प्रदेशभर में हो चुके हैं. इस योजना के तहत पशुपालक की दो दुधारू गायों का 40 हजार रुपये तक का बीमा किया जा रहा है.

भरतपुर की रूपवास तहसील में लगे महंगाई राहत कैंप में पशुपालन विभाग के शासन सचिव ने दौरा किया. फोटो- DIPRभरतपुर की रूपवास तहसील में लगे महंगाई राहत कैंप में पशुपालन विभाग के शासन सचिव ने दौरा किया. फोटो- DIPR
क‍िसान तक
  • Jaipur,
  • Apr 29, 2023,
  • Updated Apr 29, 2023, 11:21 AM IST

राजस्थान में चल रहे महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में बड़ी संख्या में पशुपालक रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. अब तक इस योजना में 87 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन प्रदेशभर में हो चुके हैं. इस योजना के तहत पशुपालक की दो दुधारू गायों का 40 हजार रुपये तक का बीमा किया जा रहा है. वहीं, पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने भरतपुर जिले की रूपवास तहसील में लगाए गए कैंप का दौरा किया. कुणाल ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. साथ ही आमजन को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. 

खुद बीमा योजना की लोगों को जानकारी दी

कुणाल भरतपुर जिले की रुपवास  तहसील में लगे महंगाई राहत शिविर के औचक निरीक्षण पर थे. उन्होंने खुद पशुपालकों को कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी दी. साथ ही लाभार्थियों से बातचीत भी की. वहीं, कई पशुपालकों को बीमा के गारंटी कार्ड भी वितरित किए.

ये भी पढ़ें- Mango Export : यूपी के दशहरी, लंगड़ा और चौसा आम की विदेशों में बढ़ी मांग

इसके अलावा उन्होंने कैंप में जनता को गर्मी से बचाव के लिए किये गए इंतजामों को देखा और मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों से गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. 

दुधारू गाय हो तो अनिवार्य रूप से करवाएं बीमा

कुष्ण कुणाल ने शिविर में पहुंची महिला पशुपालक से बात की. उन्होंने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर गाय है और दूध देती है तो बीमा जरूर करवाएं. इससे गाय की असमय मौत पर 40 हजार रुपये बतौर आर्थिक सहायता मिलेंगे. योजना के तहत दो दुधारू पशुओं का 40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है.

साथ ही राज्य का कोई भी निवासी प्रदेशभर में किसी भी जगह महंगाई राहत शिविर में 10 योजनाओं के के लिए  पंजीयन करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पशुपालकों को राज्य में किसी भी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े. ताकि पशुपालकों के लिए तरक्की के रास्ते खुलते रहे. 

ये भी पढ़ें- किसानों ने घेरा मंडी बोर्ड का दफ्तर, पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर की नारेबाजी

पंजीयन में आ रही समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण

कृष्ण कुणाल ने शिविर में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आम लोगों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ की गारंटी के बिना नहीं लौट पाए. सामान्य तौर पर नाम एवं स्थान परिवर्तन या दस्तावेज संबंधित  समस्याएं देखी जाती है जिसका समाधान मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

Video: बांस की खेती में कितना मुनाफा, किसानों को मिलेंगे डबल फायदे

MORE NEWS

Read more!