बिहार में रोजगार का नया अवसर, सब्सिडी लेकर खोलें छोटी नर्सरी और बढ़ाएं आमदनी

बिहार में रोजगार का नया अवसर, सब्सिडी लेकर खोलें छोटी नर्सरी और बढ़ाएं आमदनी

बिहार सरकार की "छोटी नर्सरी की स्थापना" योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र में पौधशाला शुरू करने पर 10 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक की सब्सिडी मिलती है. जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज.

Subsidy will be available for opening a nurserySubsidy will be available for opening a nursery
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 03, 2025,
  • Updated Jul 03, 2025, 5:56 PM IST

बिहार सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में छोटी नर्सरी की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना शुरू की गई है. इसका उद्देश्य राज्य में पौध उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत ₹20 लाख प्रति हेक्टेयर की लागत मान्य है. सरकार इसके 50% यानी ₹10 लाख प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी देती है. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जो DBT पोर्टल पर पंजीकृत हो. इसके अलावा, उसे निर्धारित प्रारूप में एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्यान पदाधिकारी को जमा करनी होगी.

कहां से डाउनलोड करें "मॉडल प्रोजेक्ट"?

छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए जरूरी मॉडल प्रोजेक्ट बिहार उद्यान निदेशालय की वेबसाइट [http://horticulture.bihar.gov.in](http://horticulture.bihar.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें सभी आवश्यक विवरण और दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनके अनुसार प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होती है.

क्या है इसकी आवेदन प्रक्रिया?

  • सबसे पहले [http://horticulture.bihar.gov.in](http://horticulture.bihar.gov.in) पर जाएं.
  • “छोटी नर्सरी की स्थापना” के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और मांगी गई जानकारियां दें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें.

किन बातों का रखें ध्यान?

  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सभी जानकारियां सही और स्पष्ट होनी चाहिए.
  • DBT पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है.
  • जिला उद्यान पदाधिकारी को समय पर दस्तावेज जमा करना जरूरी है.
  • सरकारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करें.

बिहार सरकार की यह योजना उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है जो खेती से जुड़े हैं या पौध उत्पादन के क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए यह आर्थिक सहायता आपके सपनों को साकार कर सकती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें और एक नई शुरुआत करें.

MORE NEWS

Read more!