Ladli Behna Yojna: लाडली बहनाें को रक्षाबंधन के 250 रुपये कब मिलेंगे? जानें लेटेस्‍ट अपडेट

Ladli Behna Yojna: लाडली बहनाें को रक्षाबंधन के 250 रुपये कब मिलेंगे? जानें लेटेस्‍ट अपडेट

MP Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त अपने तय समय के अनुसार जारी होने की संभावना है, जबकि रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि की तारीख का ऐलान सीएम मोहन यादव ने कर दिया है. इस बार 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1250 रुपये की मासिक किस्त के पहले यह शगुन राशि मिलने वाली है.

Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan BonusLadli Behna Yojana Raksha Bandhan Bonus
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 05, 2025,
  • Updated Aug 05, 2025, 7:39 PM IST

मध्‍य प्रदेश के लाडली बहना योजना का नाम देश की लोकप्र‍िय योजनाओं में शुमार है. अब यह योजना आगामी रक्षाबंधन की किस्‍त को लेकर चर्चा में है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान के अनुसार, 7 अगस्‍त को जारी रक्षाबंधन शगुन के तहत 250 रुपये की किस्‍त जारी की जाएगी. इस बार प्रदेश की 1 करोड़ से ज्‍यादा लाडली बहनों को 27वीं किस्‍त के रूप में 1250 रुपये की मासिक किस्‍त के अलावा रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपये का शगुन भी मिलेगा.  इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्‍त को है. यही वजह है कि राज्‍य सरकार त्‍योहार से पहले लाडली बहनों के खाते में ‘बोनस’ स्‍वरूप पैसे भेजने जा रही है.

16 अगस्‍त को जारी होगी 27वीं किस्‍त

सीएम मोहन यादव ने जून महीने में ही रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये अतिरिक्‍त उपहार स्‍वरूप देने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद अब 7 अगस्‍त को लाभार्थी मह‍िलाओं को 250 रुपये मिलेंगे, जो 1250 रुपये की किस्‍त के अलावा होंगे.  बता दें कि साल 2023 से चल रही इस योजना की 26 किस्‍तें जारी हो चुकी हैं और हर महीने की 16 तारीख को यह किस्‍त जारी होती है. ऐसे में 27वीं किस्‍त 16 अगस्‍त को जारी होगी, लेकिन इससे पहले बोनस 7 अगस्‍त को जारी होगा. 

दीपावली के बाद और बढ़ेंगे पैसे

शुरुआत में योजना की राशि 1000 रुपये प्रति महीना थी. बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह किया गया और अब इस साल दीपावली के बाद से लाडली बहनों को 1500 रुपये महीना किस्‍त का लाभ मिलेगा. राज्‍य सरकार वर्तमान में हर महीने इस योजना पर 1500 करोड़ रुपये से अध‍िक राशि खर्च कर रही है. सीएम मोहन यादव के अनुसार, साल 2026 में इस राशि में और बढ़ाेतरी की जाएगी और साल 2028 तक यह बढ़कर 3000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी, जो कि उनके चुनावी घोषणा पत्र का हिस्‍सा है.  

मह‍िलाओं का आर्थि‍क सशक्तिकरण लक्ष्‍य

लाडली बहना योजना के माध्‍यम से राज्‍य सरकार मह‍िलाओं को आर्थ‍िक रूप से सक्षम बनाने के लिए यह मदद दे रही है. वहीं, इससे कई महि‍लाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिला है. उन्‍होंने इस राशि से खुद का काम शुरू किया है और धीरे-धीरे वे आर्थ‍िक प्रगति कर रही है.

सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्‍जैन में कहा कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहनें हैं और मेरा मान-सम्मान हैं. बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है. आगामी 7 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है. यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी.

MORE NEWS

Read more!