प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हल्दी किसानों के लिए एक बड़ा एलान किया है. इस फायदा देश में हल्दी की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा साथ ही देश में हल्दी का उत्पादन भी बढ़ेगा. तेलंगाना के महबूबनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है. राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन से किसानों को लाभ होगा साथ ही हल्दी की खेती के प्रति किसानों की जागरूकता बढ़ेगी और इसका उत्पादन भी बढ़ेगा.
दरअसल कि हल्दी उत्पादन के मामले में तेलंगाना देश का अव्वल राज्य है. हालांकि इसकी खेती पूरे देश में की जाती है. पर तेलंगाना सहित देश के छह ऐसे राज्य हैं जहां पर 80 फीसदी हल्दी का उत्पादन होता है. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल उत्पादित हल्दी का 28.09 फीसदी हिस्सा अकेले तेलंगाना में ही होता है. क्योंकि माना जाता है यहां कि जलवायु और मिट्टी हल्दी की खेती के लिए अनुकुल है. हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना के बाद से ही हल्दी की मांग बढ़ी है.
ये भी पढ़ेंः जूट की MSP बढ़ाए जाने की मांग लेकर पश्चिम बंगाल के किसानों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने आगे कहा कि देश के हल्दी किसानों के कल्याण और उनके हितों का ध्यान रखते हुए बोर्ड का गठन किया गया है. राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड किसानोंको बेहतर मूल्य दिलाने के लिए हल्दी के निर्यात को बढ़ावा देने और इसकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा. इतना ही नहीं राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के जरिए हल्दी की खेती और प्रोसेसिंग के साथ-साथ इस क्षेत्र में नए प्रयोग को भी बढ़ावा देगा. इसका सबसे अधिक देश के उन छह प्रमुख हल्दी उत्पादक राज्यों को होगा. इससे नए किसान हल्दी की खेती से जुडेंगे और उनकी कमाई बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अक्टूबर में IGNP को मिलेगा 10500 क्यूसेक पानी, किसानों को क्या होगा फायदा?
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकडों के मुताबिक तेलंगाना, महाराष्ट्र कर्नाटक,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में ही देश की हल्दी का कुल 80 फीसगी उत्पादन होता है. वहीं राज्यवार हल्दी उत्पादन की बाद करें तो 28.09 फीसदी उत्पादन के साथ तेलंगाना सबसे पहले नंबर पर है जबकि महाराष्ट्र में 22.34 फीसदी हल्दी का उत्पादन होता है, वहीं कर्नाटक में 11.14 फीसदी, तमिलनाडु में 8.13 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 6.35 फीसदी और मध्यप्रदेश में 5.86 फीसदी हल्दी का उत्पादन होता है.