सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

देश के कई किसान आज भी केवल खेती पर निर्भर हैं. सरकार इन किसानों की मदद के लिए अनेक किसान हितैषी योजनाएं लेकर आती है. हरियाणा सरकार भी सब्जियां उगाने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने के लिए विशेष सब्सिडी दे रही है. आइए जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ.

सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को हरियाणा सरकार देगी विशेष सब्सिडी, सब्जियों के खेत की तस्वीर, Photo: Freepikसब्जियों की खेती करने वाले किसानों को हरियाणा सरकार देगी विशेष सब्सिडी, सब्जियों के खेत की तस्वीर, Photo: Freepik
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 04, 2023,
  • Updated Jan 04, 2023, 12:44 PM IST

भारत में खेती का बहुत अधिक महत्व है. भारत न सिर्फ सबसे अधिक अनाज निर्यात करने वाले देशों में है, बल्कि कृषि के माध्यम से अधिकांश लोगों को रोजगार देने वाला भी देश है. देश के कई किसान आज भी केवल खेती पर निर्भर हैं. ऐसे में कई बार खराब मौसम या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण जब किसानों की फसल नष्ट हो जाती है तो उनकी आर्थिक आय काफी प्रभावित होती है. सरकार इन किसानों की मदद के लिए अनेक किसान हितैषी योजनाएं लेकर आती है. हरियाणा सरकार भी सब्जियां उगाने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने के लिए विशेष सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं क‍ि ये योजना क्या है और  कैसे इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.  

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

बीते दिनों अधिक ठंड की वजह से किसानों की फसल पाले की चपेट में आने के कारण नष्ट हो गई थी. इनमें से ज्यादातर किसान ऐसे थे जिनके पास खुद की भूमि भी नहीं थी वे दूसरों की भूमि पट्टे में लेकर खेती करते थे. लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी जिस पर सरकार ने सब्जी उगाने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर विशेष सब्सिडी देने की योजना बनाई है.

 ये भी पढ़ें छुट्टा गौवंश मध्य प्रदेश में अब नहीं बनेंगे समस्या, राज्य सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

हरियाणा सरकार के बागवानी निदेशालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस योजना के तहत बांस, लोहा एंगल की स्टेकिंग, प्लास्टिक मल्चिंग, प्लास्टिक टनल या सूक्ष्म सिंचाई करने वालों को लाभ मिलेगा. इससे किसान सब्जियों की बागवानी को आसान बना सकते हैं. यह सुविधा मिलने के बाद किसानों की फसल का संरक्षण होगा और पैदावार में बढ़ोतरी होगी. 

 

किस तरह से मिलेगा सब्सिडी का लाभ

सब्जी उगाने वाले किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को दिखाना होगा. बागवानी निदेशालय ने बताया कि सब्सिडी लेने के किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकृत होना आवश्य है उसके बाद किसान https://hortnet.gov.in/ पर आनलाइन माध्यम से जुड़ कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 
इस योजना से छोटे और मध्यम किसानों को अधिक लाभ होगा जिनकी आर्थिक स्थिति केवल खेती पर निर्भर है उन्हें विशेष सहायता देने के लिए सरकार की ओर से यह प्रयास किया गया है. 

ये भी पढ़ें Vermicompost Farming: क्या है केंचुआ खाद, कैसे की जाती है इसकी खेती

MORE NEWS

Read more!