बिजली के खंबे की मदद से नदी पार करने को मजबूर किसान, सरकारी मदद नदारद

बिजली के खंबे की मदद से नदी पार करने को मजबूर किसान, सरकारी मदद नदारद

इस आधुनिक युग में बिहार के मोहनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां नदी पर कोई पुल-पुलिया नहीं है. नदी के दोनों ओर बड़े पैमाने पर खेती होती है. बच्चों को उस पार अपने स्कूल भी जाना होता है. ऐसे में लोगों ने सरकारी मदद की उम्मीद छोड़ कर खुद ही बिजली के पोल से जुगाड़ का पुल बना लिया है.

बिजली के खंभे की मदद से बना पुलबिजली के खंभे की मदद से बना पुल
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • KAIMUR ,
  • Feb 11, 2023,
  • Updated Feb 11, 2023, 6:25 PM IST

इस आधुनिक युग में एक गांव ऐसा भी है जहां पुल-पुलिया या सड़क नहीं है. आलम ये है कि नदी पार करने के लिए लोगों को जुगाड़ लगाना पड़ता है. मामला बिहार के कैमूर का है. यहां कैमूर जिले के रामगढ़ और मोहनिया प्रखंड को जोड़ने वाली दुर्गावती नदी पर कोई पुल नहीं है. हालांकि लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है. इसलिए, लोगों ने जुगाड़ लगाते हुए नदी पार करने के लिए बिजली के खंबे का सहारा लिया है. नदी के ऊपर बिजली के खंबे की मदद से पुल बनाया गया है. इस पुल के सहारे हर रोज करीब 500 से अधिक लोग और स्कूली बच्चे आते जाते हैं.

दुर्गावती नदी पर बना सीमेंट के खंबे का पुल स्थानीय लोगों की मदद से बनाया गया है. नदी के दोनों तरफ करीब 1200 से अधिक बीघा में सब्जी सहित हर तरह की परंपरागत खेती की जाती है. वहीं बरसात के समय खाद या अन्य खेती और रोजमर्रा के सामान इस पार से उस पार लाने और ले जाने के लिए लोगों को 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. 

जर्जर अवस्था में नाव

बरसात में बढ़ जाता है खतरा

यहां नरहन गांव के रहने वाले देवेंद्र चौधरी अपने पांच साल के बेटे के साथ पुल पार करते हुए बताते हैं कि पुल नहीं बनने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नदी के दोनों ओर खेत होने से हर रोज आना जाना लगा रहता है. वहीं ओम प्रकाश निषाद कहते हैं कि बरसात के समय नदी भर जाने के बाद करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद लोग अपने खेत तक पहुंच पाते हैं. एक दो नाव है, लेकिन वह भी ठीक हालात में नहीं है. कई बार बरसात के मौसम में नाव डूब भी जाती है. अगर यहां पुल बन जाए, तो जीवन में काफी बदलाव आ जाएगा.

नदी पार करते हुए बच्चे

पुल बनने से आसान होगी जिंदगी

यहां के एक निवासी गोपाल मौर्य कहते हैं कि मोहनिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बेलहरी, सराय, लूधपुरवा, बमहौर सहित कई गांव के लोगों के लिए यूपी की सीमा नजदीक हो जाएगी. इससे नदी के दक्षिण ओर रहने वाले किसान अपनी सब्जी यूपी के गाजीपुर जिला में आसानी से बेच पाएंगे. अभी 23 से 24  किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यूपी जा पाते हैं. वहीं नदी के उत्तरी किनारे यानी रामगढ़ प्रखंड के नरहन, लबेदहा, जमुरना, सहुका सहित करीब 10 गांव के लोगों के लिए जिला मुख्यालय भभुआ और अनुमंडल मोहनिया की दूरी में सात से आठ किलोमीटर की कमी आ  जाएगी. हाल के समय में मटियारी और सियापोखर होकर जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने बनाया पुल

पूर्व मंत्री तक लगा चुके हैं गुहार

यहां के निवासी ओम प्रकाश निषाद कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक या मंत्री तक गुहार नहीं लगाई गई है. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से भी पुल बनाने के लिए फरियाद लगाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. अभी भी अधिकारियों और विधायकों के बीच गुहार लगाने का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोग पुल बनने के इंतजार में बैठे हुए हैं. 

MORE NEWS

Read more!