अब गांव में ही क‍िसान सीख सकेंगे उन्नत खेती और पशुपालन के गुर, ज्ञान रथ पहुंचेगा उनके घर तक

अब गांव में ही क‍िसान सीख सकेंगे उन्नत खेती और पशुपालन के गुर, ज्ञान रथ पहुंचेगा उनके घर तक

बिहार में अब गांव-गांव घूमेगा ज्ञान रथ, किसानों को सिखाएगा उन्नत खेती और पशुपालन के गुर, इस रथ में कृषि विशेषज्ञ और पशु चिकित्सक रथ पर साथ रहेंगे. वहीं मुंगेर जिले के इलाके में रथ घूमने भी लगे हैं. रथ में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक साथ में रहेंगे.

अब बिहार के किसान ज्ञान रथ से सिखेंगे खेती और पशुपालन के गुर अब बिहार के किसान ज्ञान रथ से सिखेंगे खेती और पशुपालन के गुर
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 05, 2023,
  • Updated Jul 05, 2023, 1:26 PM IST

देश के ज्यादातर इलाकों में खरीफ फसलों की बुवाई का काम शुरू हो चुका है. कई राज्यों में खरीफ फसलों से बेहतर उत्पादन के लिए तरह-तरह के जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को खेती और साथ ही पशुपालन के गुर सिखाने के लिए ज्ञान रथ चला रही है. इसके तहत गांव-गांव में पहुंचकर किसानों को खेती-किसानी में फसलों से बेहतर उत्पादन और पशुपालन में नई तकनीकों के इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी. ये ज्ञान रथ बिहार के सभी जिलों के गांव में घूम-घूम कर किसानों को जागरूक करेंगे. दरअसल इसके लिए चार वाहन तैयार किए जा रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर को दी गई है.

एक ज्ञान रथ को तैयार करने में सवा करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर, कृषि विश्वविद्यालय सबौर, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना और बामेती पटना को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कृषि विभाग की ओर से रथ तैयार करने और संचालन के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

मुंगेर में गांव-गांव जाने लगा ज्ञान रथ

इस रथ में कृषि विशेषज्ञ और पशु चिकित्सक रथ पर साथ रहेंगे. वहीं मुंगेर जिले के इलाके में रथ घूमने भी लगे हैं. रथ में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक साथ में रहेंगे. वहीं प्रत्येक गांव के चौपाल में संध्या के समय किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक उन्नत खेती की जानकारी दी जाएगी. रबी और खरीफ मौसम के हिसाब से संबंधित फसलों की जानकारी के लिए कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे. कृषि विज्ञान केंद्रों की भी इसमें मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:- Mine Mitra Portal: यूपी में किसानों को निजी उपयोग के लिए मिट्टी खनन की नहीं लेनी होगी अनुमति, सरकार ने दी छूट

मिट्टी जांच के लिए दे सकते हैं सैंपल

इस ज्ञान रथ पर मिट्टी जांच की भी सुविधा प्रदान की गई है. वहीं जो इच्छुक अपने खेत की मिट्टी की जांच करवाना चाहते हैं वह मिट्टी जांच के लिए सैंपल भी दे सकते हैं. इसके अलावा किसान विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस रथ के चलाए जानें से किसानों को मिट्टी जांच के लिए भटकना पड़ेगा.

दिखाई जा रही है लघु फिल्म

ज्ञान रथ में प्रोजेक्टर भी लगाए गए हैं. इसके जरिए लघु फिल्म दिखाकर किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही है. दरअसल किसानों को इस प्रोजेक्टर  पर उन्नत बीज का प्रयोग, खेत तैयार करना, उर्वरक का उचित मात्रा में प्रयोग, जलवायु परिवर्तन के चलते आ रहे बदलावों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

MORE NEWS

Read more!