Kisan Andolan: पुलिस एक्शन के बाद डल्लेवाल के फरीदकोट जिले में क्या हैं हालात, किसानों ने बताई आपबीती

Kisan Andolan: पुलिस एक्शन के बाद डल्लेवाल के फरीदकोट जिले में क्या हैं हालात, किसानों ने बताई आपबीती

Kisan Andolan: इस घटना के बाद किसानों ने बताया कि जो पंजाब सरकार ने रात को हरकत की है, वह निंदनीय है. जगजीत सिंह डल्लेवाल को धरने से उठाने से किसानों में भारी रोष है. एक प्रदर्शनकारी किसान सुखदेव सिंह ने कहा, आज फ़रीदकोट की अलग-अलग जगहों पर धरना लगा कर रोष जाता रहे थे. तभी पुलिस ने सभी किसानों को जबरन उठा कर हिरासत में ले लिया.

Jagjit Singh Dallewal NewsJagjit Singh Dallewal News
प्रेम पासी
  • Faridkot,
  • Mar 20, 2025,
  • Updated Mar 20, 2025, 3:35 PM IST

Kisan Andolan: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के शहर फरीदकोट में भी किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए. नेशनल हाईवे 54 पर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने जबरन उठा लिया. पुलिस ने फ़रीदकोट जिले में अलग-अलग जगह से करीब 600 किसानों को डिटेन किया. सैकड़ों किसानों को हिरासत में लिया गया है जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस के इस एक्शन पर किसानों में रोष है. केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों ने गुस्से का इजहार किया है.

पंजाब के जिला फरीदकोट में भी किसानों और पुलिस का आमना-सामना हुआ. खनोरी बॉर्डर पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के शहर फरीदकोट में भी आज किसानों ने नेशनल हाईवे 54 को जाम कर रात की घटना पर रोष जताया. इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाइवे खाली करने को कहा. मगर जब किसान नहीं माने तो पुलिस ने जबरन सभी प्रदर्शनकारियों को उठाकर सरकारी बस में भर कर उठा ले गई. वहां इकट्ठे हो रहे और भी किसानों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सड़क को जाम नहीं करें.

पुलिस ने दी हिदायत

पुलिस ने हिदायत में कहा कि जो भी नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश करेगा, पुलिस उन सब को गिरफ्तार करेगी. फ़रीदकोट पुलिस की सख्त चेतावनी है कि किसी भी कीमत पर नेशनल हाईवे रोड जाम नहीं होने दिया जाएगा. आम जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. सभी गिरफ्तार किसानों को पुलिस लाइन में डिटेन कर रखा गया है. इनमें से ज्यादातर भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर जगजीत सिंह डल्लेवाल ग्रुप के किसान हैं.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: पुलिस हिरासत में अनशन पर बैठे किसान नेता, SKM ने बुलाई बैठक

इस घटना के बाद किसानों ने बताया कि जो पंजाब सरकार ने रात को हरकत की है, वह निंदनीय है. जगजीत सिंह डल्लेवाल को धरने से उठाने से किसानों में भारी रोष है. एक प्रदर्शनकारी किसान सुखदेव सिंह ने कहा, आज फ़रीदकोट की अलग-अलग जगहों पर धरना लगा कर रोष जाता रहे थे. तभी पुलिस ने सभी किसानों को जबरन उठा कर हिरासत में ले लिया. अलग-अलग जगहों से करीब 500-600 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पता नहीं कहां लेकर जा रहे हैं. सभी किसानों को सरकारी बसों में भर के लेके गए हैं. हम अपने किसानों को छुड़वाने के लिए हर यत्न करेंगे.

आला अधिकारी का बयान

वहीं जब पुलिस के आला अधिकारी से बात की गई तो इलाके के डीएसपी नतरलोचन सिंह ने बताया कि गुरुवार को किसानों ने नेशनल हाइवे जाम कर रखा था. इनको पहले वार्निंग दी गई, मगर इन्होंने रास्ता नहीं छोड़ा जिसके बाद सरकार की हिदायत पर हमने कानूनी करवाई की और इनको हिरासत में लिया है. किसी भी कीमत पर राहगिर जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. इस जगह से NH 54 से करीब 150 किसानों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: किसान नेताओं को हिरासत में लेने पर SKM सख्त, कहा-केंद्र के साथ मिली हुई है पंजाब सरकार

बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्र और पंजाब सरकार के साथ बैठक के बाद लौट रहे किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराया जा रहा है जहां कई महीने से किसान धरने पर बैठे हुए थे. किसान नेताओं की अगुवाई में शंभू और खनौरी पर महीनों से मोर्चे चल रहे थे जिसे पुलिस खाली करा रही है. अब तक के एक्शन में सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लिया गया है और बॉर्डर को खाली कराने का काम तेजी से चल रहा है.

 

MORE NEWS

Read more!