दिल्ली कूच के लिए आज किसानों की बैठक में बनेगी रणनीति, पंढेर ने कहा- 20 किसान जख्मी  

दिल्ली कूच के लिए आज किसानों की बैठक में बनेगी रणनीति, पंढेर ने कहा- 20 किसान जख्मी  

किसान नेता ने सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली जाने से किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें 20 किसान जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को किसानों और सभी संगठनों के नेताओं के शंभू बॉर्डर पर बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार अगर वार्ता नहीं करती है तो किसान सोमवार को दिल्ली कूच करेंगे.सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार अगर वार्ता नहीं करती है तो किसान सोमवार को दिल्ली कूच करेंगे.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 07, 2024,
  • Updated Dec 07, 2024, 11:46 AM IST

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मार्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता ने सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली जाने से प्रशासन ने किसानों के पहले जत्थे को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें 20 किसान जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को किसानों और सभी संगठनों के नेताओं के शंभू बॉर्डर पर बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे. अगर वार्ता नहीं होती है तो सोमवार को फिर किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा. उधर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है. पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के पक्ष में काम किया है. देश में किसानों की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

आज किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे 

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एएनआई से कहा कि दिल्ली आंदोलन 2 को चलते हुए 300 दिन हो गए हैं. खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डलेवाल का आमरण अनशन को बारहवां दिन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि निर्दयी पूर्ण तरीके से केंद्र की मोदी सरकार दिखाती है, जुल्म करती है देश के निहत्थे और खेत किसान और खेत मजदूर के ऊपर. ऐसे में हमें अपनी रिकवरी के लिए भी समय चाहिए होता है. उन्होंने कहा कि किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का बातचीत करने का इरादा बिल्कुल नहीं है कि उनकी ओर से कुछ भी सकारात्मक या किसान मजदूर से वार्ता कर बात को बैठकर निपटाने का भी कोई कार्यक्रम हमें नजर नहीं आ रहा है. 

सोमवार को 1001 किसानों का जत्था दिल्ली जाएगा  

पंढेर ने कहा कि शुक्रवार को किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जिस तरह से बल प्रयोग किया गया है उससे 20 किसानों की जख्मी होने की पुष्टि हुई है. अभी डिटेल्स और आएंगी, सब घायलों से मिला जा रहा है. 8 किसान हॉस्पिटल में हैं और 14 और घाय किसान गए हैं. शायद शनिवार को सबको छुट्टी मिल जाए या ना मिले. दो किसान गंभीर थे एक को पटियाला रेफर किया गया था. उन्होंने कहा कि आज सबको मिलकर सबसे बात कर रहे हैं. शनिवार को किसान संगठनों के नेताओं से बातचीत करने और उसके बाद आंदोलन की मजबूत रणनीति बनाई जाएगी. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शनिवार को सरकार अगर वार्ता नहीं करती है तो 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा. 

किसानों की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार - हरियाणा सीएम 

किसानों के विरोध पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है.पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के पक्ष में काम किया है और हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं जो उनके लिए अच्छे हैं. देश में किसानों की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. वे (कांग्रेस नेता) तख्तियां उठा रहे हैं लेकिन उन्हें उन तख्तियों के पीछे अपना कार्यकाल देखना चाहिए था. विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, उसके बाद वे खत्म हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!