एक और Thar कांड! BJP नेता की ग्रामीणों को SUV से कुचलने की कोशिश; Video वायल

एक और Thar कांड! BJP नेता की ग्रामीणों को SUV से कुचलने की कोशिश; Video वायल

सोनखारा गांव में सरकारी जमीन को लेकर BJP नेता सूरज धाकड़ और ग्रामीणों के बीच खूनी झड़प हुई. इस हिंसक घटना में 72 वर्षीय शंकर लाल गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं महिलाओं पर भी हमला और लूटपाट की गई. घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए SDM को गांव में तैनात किया.

BJP नेता ने गांव में मचाई दहशतBJP नेता ने गांव में मचाई दहशत
क‍िसान तक
  • Guna,
  • Dec 21, 2025,
  • Updated Dec 21, 2025, 1:00 PM IST

सरकारी ज़मीन को लेकर एक BJP नेता और गांव वालों के बीच खूनी झड़प हुई, जिसमें एक बुज़ुर्ग शंकर लाल धाकड़ (72) गंभीर रूप से घायल हो गए. BJP नेता सूरज धाकड़ सोनखारा गांव की महिला सरपंच के पति भी हैं. इस घटना के बाद सोनखारा गांव में तनाव बना हुआ है. BJP नेता सूरज धाकड़ द्वारा गांव वालों पर हमला करते हुए तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. आरोपी नेता ने गांव वालों को काबू करने के लिए शहर से गुंडे भी बुलाए. इन गुंडों ने गांव की महिलाओं के साथ मारपीट की और उनसे लूटपाट की. उसने अपनी थार जीप से गांव वालों को कुचलने की भी कोशिश की. यह घटना CCTV में कैद हो गई.

खूनी झड़पों और लूटपाट के वीडियो वायरल

सोनखारा गांव में सरकारी ज़मीन है, जिस पर पंचायत भवन बनाने की मंज़ूरी मिल गई है. गांव वाले इस ज़मीन पर अपने पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करते थे. इस ज़मीन पर निर्माण कार्य को लेकर बीजेपी नेता सूरज धाकड़ और गांव वालों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. इसके अलावा, पंचायत चुनावों की वजह से शंकर लाल धाकड़ के परिवार और सूरज धाकड़ के परिवार के बीच चुनावी दुश्मनी भी थी. झगड़े के दौरान, चारे के ढेर में आग लगा दी गई. गांव में हुई खूनी झड़पों और लूटपाट के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

इस बीच, गांव वालों ने बताया कि बीजेपी नेता शहर से गुंडे लाए थे, जिन्होंने घरों में घुसकर महिलाओं पर हमला किया और उन्हें लूटा.

JCB मशीन पर फेंके गए पत्थर

बीजेपी नेता और गांव की सरपंच के पति सूरज धाकड़ ने बताया कि पंचायत भवन सरकारी जमीन पर बनना था, लेकिन शंकर लाल का परिवार जमीन खाली करने से मना कर रहा था. जब ठेकेदार काम शुरू करने के लिए ज़मीन पर पहुंचा, तो JCB मशीन पर पत्थर फेंके गए और काम रोक दिया गया. यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई. मेरा भाई और उसके दोस्त गुना से थार गाड़ी में गांव आए थे.

शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें वायरल

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट (SDM) को गांव में तैनात किया है. कलेक्टर ने हैरानी जताते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद गंभीर सवाल खड़े करता है. बीजेपी नेता सूरज धाकड़ युवा मोर्चा (युवा विंग) के सदस्यता प्रभारी हैं. आरोपी की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

Gehu Ki Kheti: 31 दिसंबर तक गेहूं किसान कर लें ये काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान
सर्दियों में सब्जी बचाने का आसान तरीका, मल्चिंग और लो टनल पर मिलेगी सब्सिडी

MORE NEWS

Read more!