24 फरवरी को बिहार के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, भागलपुर से किसानों को कई योजनाओं की देंगे सौगात

24 फरवरी को बिहार के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, भागलपुर से किसानों को कई योजनाओं की देंगे सौगात

बिहार में इस साल पीएम नरेंद्र मोदी का पहला दौरा 24 फरवरी को तय हुआ है. वे यहां भागलपुर में किसान समारोह से किसानों को कई योजनाओं की सौगात देंगे. सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को उनके कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी.

PM Narendra Modi and Chief Minister Nitish Kumar.PM Narendra Modi and Chief Minister Nitish Kumar.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 25, 2025,
  • Updated Jan 25, 2025, 11:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के दौरे पर रहेंगे. वे यहां भागलपुर में किसान सम्मान समारोह में शामिल होकर किसानों को करोड़ों रुपये की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेंगे. 10 जिलों में मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी और गांवाें में किसान चौपाल लगेंगी. इस साल प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला बिहार दौरा होगा, जिसे लेकर भागलपुर में उनके आगमन की तैयारियां शुरु हो गई हैं. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के डिप्टी सीएम चौधरी के साथ दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय बैठक में शामिल हुए.

10 जिलों में बनेंगी सॉइल टेस्‍टि‍ंग लैब

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भागलपुर जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे. चौधरी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, नालंदा, और औरंगाबाद सहित 10 जिलों में मिट्टी जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं बनेंगी. हर जांच प्रयोगशाला की स्थापना पर 75 लाख रुपए खर्च होंगे. बिहार की सभी पंचायतो में अब किसान चौपाल लगायी जाएगी.

'खेती के लिए अलग कृषि‍ फीडर लग रहे'

उप मुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल में किसानों के लिए तीन कृषि रोडमैप लागू किए और चौथे रोडमैप पर काम चल रहा है. इससे कृषि का अर्थव्यवस्था में योगदान लगातार बढ़ रहा है. किसानों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जहां राज्य सरकार अलग कृषि फीडर स्थापित कर रही है, वहीं किसानों से संवाद बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं.

बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत

सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना स्थित कृषि भवन में बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की गई है और मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल, केंद्रीय कृषि सचिव, बिहार के मुख्य सचिव, कृषि सचिव भी शामिल हुए. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं लागू करने के साथ राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई काम कर रही है. वहीं, शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया पीएम मोदी 24 फरवरी को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 19वीं किस्‍त बिहार के भागलपुर से जारी करेंगे. 

MORE NEWS

Read more!