Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने ड्रोन दीदी का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे भारत की महिलाएं ड्रोन का उपयोग करके देश में कृषि में एक नई क्रांति की शुरुआत कर रही हैं. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे अब भारत में महिलाओं को ड्रोन ऑपरेटर नहीं बल्कि 'स्काई वॉरियर्स' के तौर पर एक नया नाम दिया गया है. आपको बता दें कि देश में ड्रोन खेती पर सरकार की तरफ से कई तरह के फायदे महिलाओं को मुहैया कराए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी के तौर पर ड्रोन उड़ा रही हैं और कृषि में एक नई क्रांति की शुरुआत कर रही हैं. ये महिलाएं हमें बता रही हैं कि जब तकनीक और दृढ़ संकल्प एक साथ चलते हैं तो बदलाव आता है.' पीएम मोदी ने कहा, 'अब इन महिलाओं को 'ड्रोन ऑपरेटर' के तौर पर नहीं बल्कि 'स्काई वॉरियर्स' के तौर पर जाना जाता है.' उन्होंने कहा कि 'ड्रोन दीदी' भारतीय कृषि पद्धतियों में क्रांति ला रही हैं.
भारत में कृषि सेक्टर में ड्रोन का प्रयोग हाल के कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. यह तकनीक खेती की पारंपरिक विधियों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. ड्रोन के जरिये से खेतों की लगातार निगरानी की जा सकती है. इससे फसलों की स्थिति, जल संकट, कीट संक्रमण का पता जल्दी चल जाता है. ड्रोन की मदद से कीटनाशकों और खादों का छिड़काव कम समय में और ज्यादा सटीकता से किया जा सकता है. इससे केमिकल की बचत होती है. साथ ही मजदूरों को खतरनाक केमिकल के सीधे संपर्क में आने से भी बचाया जा सकता है. इसके अलावा ड्रोन तकनीक से बीज बोने की प्रक्रिया भी ऑटोमेट की जा सकती है खासकर मुश्किल या जोखिम भरे इलाकों में.
भारत में कृषि क्षेत्र, अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक बड़े स्तर पर परिवारों को आजीविका प्रदान करता है. साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में रहने वाले 1.3 बिलियन लोगों को फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित करता है. भारतीय कृषि न सिर्फ घरेलू बाजार के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह ग्लोबल फूड सप्लाई चेन का भी एक अहम हिस्सा है. उद्योग क्रांति 4.0 का नेतृत्व करने की आकांक्षा रखने वाले भारत ने साल 2030 तक ड्रोन के लिए एक प्रमुख वैश्विक केंद्र बनने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें-