जयपुर में CCS NIAM में स्किल सेंटर, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उद्घाटन पर कही ये बात

जयपुर में CCS NIAM में स्किल सेंटर, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उद्घाटन पर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने जयपुर में अत्याधुनिक कौशल केंद्र का उद्घाटन किया, जहां युवाओं को एग्री बिजनेस, वेयरहाउसिंग और डिजिटल कृषि का प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने परिवार वानिकी मिशन के तहत पौधारोपण अभियान की शुरुआत भी की.

Jayant Chaudhary NewsJayant Chaudhary News
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 12, 2025,
  • Updated Jul 12, 2025, 2:10 PM IST

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष सह केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. यहां उन्‍होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कृषि नीतियों पर चर्चा की और पुष्टि की कि रालोद जमीनी स्तर पर इन्हें लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसान अगले विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. अपनी जयपुर यात्रा के दौरान, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री ने चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान में एक अत्याधुनिक कौशल केंद्र का भी उद्घाटन किया. इस नए केंद्र को एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, गोदाम संचालन, मूल्य-श्रृंखला विकास और डिजिटल कृषि जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए एक विशेष केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है.

'मौजूदा कार्यबल को पहचानना और सशक्त बनाना जरूरी'

इस केंद्र का प्राथमिक उद्देश्य कृषि-उद्यमियों, सहकारी समितियों और मार्कटिंग पेशेवरों की अगली पीढ़ी को आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है. इस सभा को संबोधित करते हुए, चौधरी ने मौजूदा कार्यबल को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने पूर्व अधिगम की मान्यता (आरपीएल) कार्यक्रम के तहत प्रमाणित प्रशिक्षुओं को भी सम्मानित किया, जिसे वेयरहाउसिंग विकास और नियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है. मंत्री ने कृषि उद्यमिता उद्यान में एक पौधा भी लगाया.

वानिकी मिशन के दूसरे चरण का किया उद्घाटन

बाद में उन्होंने जयपुर ग्रामीण के नेहटा ग्राम पंचायत में "चौधरी चरण सिंह परिवार वानिकी मिशन" के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इस मिशन का लक्ष्य 2027 तक 1.25 करोड़ पौधे लगाना और देश भर में 125 "स्मृति वन" स्थापित करना है. एक ही दिन में, राजस्थान में 500 स्थानों पर एक लाख से अधिक पौधे लगाए गए, जिससे यह राज्य के सबसे बड़े समुदाय-संचालित हरित अभियानों में से एक बन गया. रालोद प्रमुख ने कहा कि यह मिशन केवल पेड़ लगाने के बारे में नहीं है. यह चौधरी चरण सिंह की किसान-हितैषी विचारधारा को जलवायु न्याय और पारिवारिक उत्तरदायित्व से जोड़ने के बारे में है.

राजस्‍थान में पार्टी काे करेंगे: जयंत चौधरी 

वहीं, जयंत चौधरी ने राजस्थान में जमीनी स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने के पार्टी के लक्ष्य को रेखांकित किया, जिसमें युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यहां एक पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए, चौधरी ने कहा कि रालोद चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलते हुए किसानों, युवाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हर गांव और कस्बे तक पहुंचकर एक मजबूत संगठन बनाना है.

जनसुनवाई केंद्र खोलेगी पार्टी 

हम लोगों से सीधे जुड़ने के लिए इन क्षेत्रों में जनसुनवाई केंद्र खोलेंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कई उपयोगी योजनाएं समाज के वंचित वर्गों तक नहीं पहुंच पाती हैं. उन्होंने कहा कि रालोद यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि ये योजनाएं उन लोगों तक पहुंचें जिन्हें इनकी सबसे ज्‍यादा जरूरत है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक संभाग और बाद में तहसील स्तर पर बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी.

MORE NEWS

Read more!