ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, 'किसानों की बात' से अमेरिका को दिया सीधा संदेश

ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, 'किसानों की बात' से अमेरिका को दिया सीधा संदेश

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच पीएम मोदी ने एमएस स्वामीनाथन समारोह में किसानों के हितों की रक्षा का संदेश दिया. मोदी ने कहा, भारत किसानों के मुद्दे पर किसी के आगे नहीं झुकेगा.

PM Modi gave a direct message to America on tariffPM Modi gave a direct message to America on tariff
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Aug 07, 2025,
  • Updated Aug 07, 2025, 10:57 AM IST

इस समय डोनाल्ड ट्रंप और उनके द्वारा लगाया गया टैरिफ भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ में किसान और कृषि उत्पाद एक बड़ा मुद्दा हैं. जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत कृषि उत्पादों और किसानों के मुद्दे पर किसी के आगे नहीं झुकेगा, चाहे वो अमेरिका का राष्ट्रपति ही क्यों न हो. एमएस स्वामीनाथन जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होकर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को ये सीधा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसानों का हित हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाना, हम इन लक्ष्यों पर लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है. डॉ. स्वामीनाथन से प्रेरणा लेकर, अब देश के वैज्ञानिकों के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका है. पिछली पीढ़ी के वैज्ञानिकों ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की थी. अब पोषण सुरक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है.

स्वामीनाथन जन्म शताब्दी समारोह से दिया संदेश

7 अगस्‍त को भारत हरित क्रांति के मसीहा एमएस स्‍वामीनाथन की 100वीं वर्षगांठ को मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को एक बड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच ही यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि सरकार की प्राथमिकता किसानों का हित है और यह सर्वोच्‍च है. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है. इसलिए बीते कुछ वर्षों में जो नीतियां बनीं उनमें सिर्फ मदद नहीं थी बल्कि वो किसानों के बीच भरोसा बढ़ाने का भी एक प्रयास था.' पीएम मोदी ने इसके साथ ही देश के वैज्ञानिकों से कहा है कि उनके पास एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है. पीएम मोदी के अनुसार पिछली पीढ़ी के वैज्ञानिकों ने फूड सिक्‍योरिटी को सुनिश्चित किया था. अब वैज्ञानिकों पर नेशनल सिक्‍योरिटी यानी राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर ध्‍यान देने का समय है.

किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का जोर

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है कि कैसे किसानों की आय बढ़े और खेती का खर्च कम हो. इसके अलावा, सरकार किसानों के लिए आय के नए स्रोत भी बना रही है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

किसानों को भरोसा देने वाली नीतियां

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में जो नीतियां बनीं, उनका मकसद केवल मदद देना नहीं था, बल्कि किसानों में विश्वास पैदा करना भी था. सरकार ने हमेशा किसानों को देश की प्रगति का आधार माना है और उसी सोच के साथ नीतियां बनाई हैं.

स्वामीनाथन से मिली प्रेरणा

पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन की सोच और योगदान से देश को फूड सिक्योरिटी मिली. अब समय है न्यूट्रीशनल सिक्योरिटी (पोषण सुरक्षा) की दिशा में काम करने का. उन्होंने वैज्ञानिकों से अपील की कि वे एक बार फिर इतिहास रचें और देश को पोषण के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाएं.

अमेरिका को भारत का स्पष्ट संदेश

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के जवाब में पीएम मोदी का यह बयान न सिर्फ भारत के किसानों के लिए राहत देने वाला है, बल्कि यह अमेरिका समेत पूरी दुनिया को भारत का स्पष्ट और सशक्त संदेश भी है- भारत अपने किसानों के हितों पर किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगा.

MORE NEWS

Read more!