
एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी, मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा. अधिकारी ने बताया कि कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रही यादव उन दस लोको पायलटों में शामिल हैं जिन्हें 9 जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आ गए. 19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों की शुरुआत हुई थी और 1 जून को सांतवें चरण के साथ इनका समापन हो गया.
57 साल की सुरेखा यादव ने हाल ही में नई शुरू की गई सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दौड़ाकर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया था. सुरेखा ने अपने करियर में रोज नए मुकाम हासिल किए जिससे वह आज देश की सर्वश्रेष्ठ लोको पायलटों में से एक बन गईं हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के सतारा से ताल्लुक रखने वाली यादव सन् 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनीं. फिर 2000 में, उन्होंने मध्य रेलवे के लिए ‘लेडीज स्पेशल’ ट्रेन की पहली महिला ऑपरेटर बनकर एक बार फिर अपनी पहचान बनाई.
यह भी पढ़ें-भूले नहीं हैं किसान...कंगना के थप्पड़ कांड से निकले संदेश को डिकोड करने का है समय
13 मार्च 2023 को वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था. जब वे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो उनका अभिनंदन किया गया. जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुरेखा यादव चला रही थीं वह सही समय पर सोलापुर से चली और 5 मिनट पहले ही सीएसएमटी पहुंच गई. साल 2021 में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक महिला चालक दल के साथ मुंबई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का नेतृत्व करके अपनी उपलब्धियों में एक और मुकाम हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें-प्याज-टमाटर और आलू की ऊंची कीमतों ने भोजन की थाली महंगी कराई, नॉनवेज थाली के दाम नीचे आए
उन्होंने अपनी उपलब्धियों के लिए अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं. वह सोलापुर और मुंबई में सीएसएमटी के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट हैं. इसके अलावा सुरेखा यादव को पश्चिमी घाट के माध्यम से सीएसटी से पुणे डेक्कन क्वीन ट्रेन को चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट होने की उपलब्धि भी मिली हुई है. 18वीं लोकसभा में 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. 99 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.