किसान आंदोलन 2.0: अलग थलग पड़ा किसान मोर्चा, मार्च में शामिल नहीं ज्यादातर किसान संगठन !

किसान आंदोलन 2.0: अलग थलग पड़ा किसान मोर्चा, मार्च में शामिल नहीं ज्यादातर किसान संगठन !

साल 2020–2021 में चर्चा में रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा से टूट कर बना संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) पिछले तीन दिनों से पंजाब– हरियाणा की सड़कों पर इस आंदोलन का सिक्वल यानी किसान आंदोलन 2.0 की चिंगारी पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

अकेला पड़ा किसान संगठन अकेला पड़ा किसान संगठन
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 5:19 PM IST

साल 2020–2021 में चर्चा में रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा से टूट कर बना संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) पिछले तीन दिनों से पंजाब– हरियाणा की सड़कों पर इस आंदोलन का सिक्वल यानी किसान आंदोलन 2.0 की चिंगारी पैदा करने की कोशिश कर रहा है. कुछ किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के बैनर तले‘दिल्ली चलो मार्च’ का आह्वान किया है. यह संगठन एक दर्जन से ज्यादा मांगों को लेकर आंदोलनरत है जिनमें एसपी कानून ,सभी फसलों को एसपी देने और किसान –मजदूर का कर्ज माफ करने की मांगे खास हैं. केंद्र सरकार किसान संगठनों के साथ बातचीत करना चाहती है. अब तक दो दौर की वार्ता करने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन दोनों बार वार्ता बेनतीजा रही. गुरुवार को एक बार फिर से इस मोर्चे से बातचीत करने की तीसरी कोशिश की जा रही है. 

कई मांगे अव्यवहारिक और हैरानीवाली 

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, कर्ज माफी, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने और एमएससी पर कानून बनाने की मांग तर्क संगत हो सकती है. लेकिन कई किसान नेता अब कई तरह की हास्यास्पद मांगे भी सामने ला रहे है जिनको सुनकर हंसी आती है. उदाहरण के तौर पर WTO समझौता रद्द करने की मांग, बिजली संशोधन विधेयक 2020 रद्द करने की मांग, किसानों को प्रदूषण कानून से मुक्त रखने की मांग और बिजली के इलेक्ट्रॉनिक मीटर न लगाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन में शामिल किसान संगठनों द्वारा सरकार के सामने जो मांगे रखी गई हैं उनमें 

  • एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए और सभी फसलों को एमएसपी की सुविधा मिले
  • किसान और खेतिहर मजदूरों का कर्जा माफ हो और उन्हें 10 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाए
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 फिर से लागू हो
  • मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाए 
  • किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए
  • दैनिक मजदूरी 700 रुपये बढ़ाईं जाए
  • लखीमपुर खीरी कांड में दोषियों को सजा मिले
  • नकली कीटनाशक और खाद बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए
  • बिजली संशोधन विधेयक 2020 रद्द किया जाए.
  • पंजाब के किसान बिजली के इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगवाने की अनिवार्यता भी खत्म करवाना चाहते हैं
  • मसाले वाली फसलों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए
  • किसानों को प्रदूषण कानून से मुक्त रखा जाए
  • फसलों की कीमत स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तय की जाए
  • मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगे  

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी एक लाख किसानों से होंगे रूबरू, जानिए काशी दौरे का पूरा शेड्यूल

दिल्ली चलो मोर्चा से झाड़ा किसान संगठनों ने पल्ला

साल 2020-21 में किसान आंदोलन का मोर्चा संभालने वाले बड़े किसान नेताओं यानी संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली चलो मोर्चा की काल देने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से पल्ला झाड़ लिया है. इन नेताओं ने कहा है कि उनको ना चंडीगढ़ में आयोजित बैठकों का निमंत्रण मिला और ना ही मार्च में शामिल होने का न्योता मिला है.  हरियाणा के प्रमुख किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा है कि इस SKM ने मार्च में शामिल होने के लिए कुछ शर्ते रख दी इसलिए वह उसमें शामिल नहीं हुए. दूसरे बड़े किसान नेताओं ने भी मार्च में शामिल होने से किनारा कर लिया है.  इन नेताओं में जोगिंदर सिंह उग्रहां,बलबीर सिंह राजेवाल और राजेश टिकैत आदि के नाम शामिल हैं. 

इस मोर्चा की तरफ से दावा किया गया है कि दिल्ली चलो मार्च में 200 किसान संगठन शामिल हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस मार्च में पंजाब के भी इक्का–दुक्का किसान संगठन ही शामिल हैं। इनमें सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के संगठन शामिल हैं.  दिलचस्प बात ये है कि अकेले पंजाब में ही 40 के करीब किसान संगठन हैं और 2020–21 में शामिल किसान संगठनों की गिनती 500 के आसपास थी. 

सड़कें जाम होने से जनजीवन अस्तव्यस्त ,कारोबार ठप्प

पिछले तीन दिनों से सड़कें जाम होने से अब उसका असर जनजीवन पर भी देखा जा रहा है. पिछले तीन दिनों से पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले दो बड़े राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद पड़े हैं. शंभू बॉर्डर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ उद्योगों का कच्चा माल और तैयार माल ले जाने वाले ट्रैकों की लंबी लाइन लगी है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल रेस्टोरेंट और खाने पीने की दुकानों पर ग्राहकों के लाले पड़ गए है. पंजाब के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र कक्षा में नहीं जा पा रहे हैं.

किसान आंदोलन की वजह से पहले से ही करोड़ों रुपए का नुकसान उठाने वाले ट्रांसपोर्टरों और उद्योगपतियों ने चिंता जताई है कि अगर सड़के ना खुली तो उनको अपना कारोबार बंद करना पड़ सकता है. वहीं अब किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक आज चंडीगढ़ में आयोजित की जा रही है. पिछली दो बैठकों में विवाद का कोई हल नहीं निकला क्योंकि किसान एक-एक करके अजीबोगरीब मांगे सरकार के सामने ला रहे हैं. 
कई मांगे तो अव्यावहारिक है जिसकी वजह से डेडलॉक बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें- 

 

 

MORE NEWS

Read more!