धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा...', दिल्‍ली में पानी के संकट पर एलजी ने केजरीवाल सरकार पर कसा तंज 

धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा...', दिल्‍ली में पानी के संकट पर एलजी ने केजरीवाल सरकार पर कसा तंज 

राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर सियासी रस्साकशी जारी है. इसी बीच एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के रवैये को गैरजिम्मेदराना बताता हुए व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि, दिल्ली में 24 घंटे पानी सप्लाई का वादा एक छलावा साबित हुआ है, दिल्ली में पानी की यह कमी सिर्फ और सिर्फ सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है.

दिल्‍ली में पानी के संकट के लिए एलजी ने आप पार्टी को बताया जिम्‍मेदार दिल्‍ली में पानी के संकट के लिए एलजी ने आप पार्टी को बताया जिम्‍मेदार
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 31, 2024,
  • Updated May 31, 2024, 9:26 PM IST

राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर सियासी रस्साकशी जारी है. इसी बीच एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के रवैये को गैरजिम्मेदराना बताता हुए व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि, दिल्ली में 24 घंटे पानी सप्लाई का वादा एक छलावा साबित हुआ है, दिल्ली में पानी की यह कमी सिर्फ और सिर्फ सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तरफ से पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाने को लेकर उन्होंने गालिब की एक शायरी के जरिए सरकार पर तंज भी कसा. 

सरकार का गैर-जिम्‍मेदाराना रवैया 

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार पर जल संकट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने वीडियो के जरिये अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. एलजी सक्‍सेना ने मिर्जा गालिब की शायरी के जरिए तंज कसते हुए कहा कि, 'उम्र भर गालिब, यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आइना साफ करता रहा.'  उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ समय से दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाई दे रहा है. दिल्ली में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान जान जोखिम में डालकर एक बाल्टी पानी लेने के लिए टैंकरों के पीछे भाग रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे पानी सप्लाई करने का वादा एक छलावा साबित हुआ है.' 

यह भी पढ़ें-Wheat Import पर अटकलों का बाजार गर्म, जानें दुनिया के किस देश में इस साल कितना उत्‍पादन! 

दिल तोड़ने वाले दृश्‍य 

एलजी ने कहा कि, 'देश की राजधानी मे ऐसे हृदय विदारक दृश्य देखने को मिलेंगे, इसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन, सरकार द्वारा अपनी विफलताओं के लिए अन्य राज्यों पर दोषारोपण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली में 24 घंटे पानी सप्लाइ करने का वादा अब तक तो एक छलावा ही साबित हुआ है. मुझे बताया गया है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश लगातार अपने निर्धारित कोटे का पानी दिल्ली को दे रहे हैं. इसके बावजूद, आज दिल्ली में पानी की भयंकर कमी की जो सबसे बड़ी वजह है, वो यह है कि, जितने पानी का उत्पादन हो रहा है, उसके 54 प्रतिशत का कोई हिसाब ही नहीं है. 40 प्रतिशत पानी सप्लाई के दौरान पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों की वजह से बर्बाद हो जाता है.'

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के 859 गांवों की होगी नई चकबंदी, सीएम योगी ने जारी किया आदेश

एलजी बोले, दुर्भाग्‍य की बात 

यह कितने दुर्भाग्य की बात है, कि जहां एक तरफ दिल्ली के अमीर इलाकों में औसतन, प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 550 लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है, वहीं गांवों और कच्ची बस्तियों में रोजाना औसतन मात्र 15 लीटर पानी प्रति व्यक्ति सप्लाई किया जाता है. एलजी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि आज के दिन भी, वजीराबाद को छोड़ कर, दिल्ली के सारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स अपनी क्षमता से ज्यादा पानी का उत्पादन कर रहे हैं. वजीराबाद ट्रीटमेंट प्लांट इस वजह से पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहा है, क्योंकि बराज का रिजरवॉयर  जहां हरियाणा से आया हुआ पानी जमा होता है, लगभग पूरी तरह गाद से भरा हुआ है. इसके कारण, इस रिजरवॉयर की क्षमता, जो 250 मिलियन गैलन हुआ करती थी, वो घट कर मात्र 16 मिलियन गैलन रह गई है.'

यह भी पढ़ें-Water crisis: पानी की किल्लत से जूझते लोगों की जिंदगी कैसे कटेगी? अभी संभलना जरूरी

जनता को गुमराह करने की आदत 

उन्होंने कहा '2013 तक हर साल इसकी सफाई होती थी और गाद निकाला जाता था. लेकिन पिछले 10 सालों में एक बार भी इसकी सफाई नहीं करवाई गई और हर साल पानी की कमी के लिए दूसरों पर दोष मढ़ा जाता रहा. इस मामले में मैंने स्वयं मुख्यमंत्री जी को पिछले साल पत्र भी लिखा था. मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि दस साल के दौरान, अपनी अकुशलता, निष्क्रियता और अक्षमता को छुपाने के लिए, दिल्ली सरकार की आदत बन गई है, कि अपनी हर नाकामी के लिए दूसरों को दोष दें और मात्र सोशल मीडिया, प्रेस कांफ्रेंस और कोर्ट केस कर के, अपनी जिम्मेदारियों से बचे रहें और जनता को गुमराह करते रहें.' 

 

MORE NEWS

Read more!