शंभू बॉर्डर पर किसानों को घायल देख भड़के बजरंग पूनिया, बोले- अन्नदाता पर इतना जुल्म

शंभू बॉर्डर पर किसानों को घायल देख भड़के बजरंग पूनिया, बोले- अन्नदाता पर इतना जुल्म

किसानों को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को बजरंग पूनिया भी समर्थन दे रहे हैं. वे कल से ही हरियाणा-पंजाब के लोगों से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आने के लिए कह रहे थे. बजरंग आज खुद भी शंभू बॉर्डर पहुंचे और किसानों पर पुलिस की कार्रवाई देख भड़क गए. उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर इसे लेकर पोस्‍ट साझा किया है.

Bajrang punia at shambhu borderBajrang punia at shambhu border
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 14, 2024,
  • Updated Dec 14, 2024, 4:04 PM IST

पंजाब हरि‍याणा के किसान अपनी सालों पुरानी मांगों और अब तक की तमाम सरकारों की ओर से किए गए वादों को पूरा करवाने के लिए 10 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. आज शंभू बॉर्डर से बड़ी संख्‍या में किसान दिल्‍ली कूच पर निकले, लेकिन कुछ समय बाद मार्च को वापस बुला लिया गया है. किसानों के आंदोलन को कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया भी समर्थन दे रहे हैं और शंभू बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे. पैदल दिल्‍ली मार्च के दौरान पुलिस की कार्रवाई में 15 से ज्‍यादा किसान घायल हो चुके हैं.

'अन्नदाता पर इतना जुल्म…’

किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर पूनिया ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे आए थोड़ा ही समय हुआ है इतने में ही बहुत किसान घायल हो चुके है पुलिस लगातार आँसू गैस के गोले छोड़ रही है। अन्नदाता पर इतना जुल्म…’

शंभू बॉर्डर पर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने कई मुद्दों पर ‘हरियाणा तक’ से बातचीत की, क्या कहा बजरंग पूनिया ने सुनिए…

'मैं कांग्रेस में आने से पहले किसानों के साथ हूं'

पूनिया ने कहा कि युवाओं और किसानों के काफिले के साथ में शंभू बॉर्डर पर किसानों के बीच जाऊंगा. किसान मेरी जो जिम्मेदारी लगाएंगे, उसे पर खरा उतरूंगा. मैं पार्टी (कांग्रेस) में आने से पहले भी किसानों के साथ था और अभी किसानों के साथ हूं. वन नेशन वन इलेक्शन पर जब उनसे सवाल किया गया तो बजरंग पूनिया ने कहा कि वन नेशन-वन एमएसपी होना चाहि‍ए, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके.

किसानों संगठनों से साथ आने का आह्वान

उन्‍होंने कहा कि सभी किसान संगठनो एक मंच पर आना चाहिए और इस आंदोलन को मजबूत करना चाहिए. किसान नेता से बात की जाएगी कि सभी किसान संगठन इक्कठे हों. किसान नेता जो जिम्मेदारी लगाएंगे उसको पूरा करूंगा. किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल का कोई स्वार्थ नहीं है. वे देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. किसानों को आंसू गैस के गोले और लाठी-डंडे और जहरीली गैस मिल रही है. इससे पहले तक बजरंग पून‍िया लोगों से शंभू और खनौरी बॉर्डर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान कर रहे थे. उन्‍होंने अपने सोशल मी‍डिया हैंडल्स पर लोगों से अपील की थी.

(इनपुट- पवन राठी और असीम बस्‍सी)

MORE NEWS

Read more!