यूपी में छुट्टा जानवरों के हमलों में मारे जा रहे किसान, अखिलेश बोले- डबल इंजन क्या कर रहा?

यूपी में छुट्टा जानवरों के हमलों में मारे जा रहे किसान, अखिलेश बोले- डबल इंजन क्या कर रहा?

हरी इलाकों में सांड के हमलों के बारे में अखिलेश ने कहा कि इन इलाकों में सांड के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्‍होंने योगी सरकार पर तंज कसा और कहा कि सांड में ऊंची इमारतों में चढ़ने का कॉम्‍प्‍टीशन चल रहा है. उनके शब्‍दों में 'यूपी में सांड पता नहीं कब डबल इंजन की सरकार में नीचे आएगा.'

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav news, Akhilesh Yadav hindi news, samajwadi party, up news, Akhilesh Yadav, SP Chief Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, SP office, UP news, bulldozer, bulldozer action, BJP, BJP governmentAkhilesh Yadav, Akhilesh Yadav news, Akhilesh Yadav hindi news, samajwadi party, up news, Akhilesh Yadav, SP Chief Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, SP office, UP news, bulldozer, bulldozer action, BJP, BJP government
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 20, 2025,
  • Updated Sep 20, 2025, 4:33 PM IST

उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों के आम इंसानों और खेतों में काम करते किसानों पर बढ़ते हमलों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हैं. अखिलेश ने कहा है कि यूपी की सरकार ऐसे परिवारों की जरा भी मदद नहीं कर रही है. उनका कहना था कि नाममात्र को मदद के नाम पर राशि दी जा रही है. इसके अलावा अखिलेश ने कुछ और मसलों पर सरकार को घेरा है. 

याद दिलाई मथुरा की घटना 

एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले मथुरा में हुई एक घटना का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, 'मथुरा के बाह विधानसभा में छोटी बच्ची को गुलदार उठा ले गया. मां ने गुलदार के मुंह से बच्ची को बचा लिया. इस परिवार की हमने सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजकर मदद करवाई. सरकार ने तब 25 हजार रु दिए.'  उनका कहना था कि जो भी जानवरों के हमले से मारे जा रहे, घायल हो रहे उन परिवारों की सरकार मदद नहीं कर रही. उनके मुताबिक ज्यादातर यह लोग जिनकी जान गई, घायल हुए वो सब पीडीए परिवार के लोग है. इसलिए सरकार इनकी मदद नहीं कर रही है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों जैसे बिजनौर, बहराइच और मथुरा में किसानों और बाकी नागरिकों पर जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों के बारे में खबरें आ रही हैं. 

छुट्टा जानवर बड़ी समस्‍या 

वहीं शहरी इलाकों में सांड के हमलों के बारे में अखिलेश ने कहा कि इन इलाकों में सांड के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्‍होंने योगी सरकार पर तंज कसा और कहा कि सांड में ऊंची इमारतों में चढ़ने का कॉम्‍प्‍टीशन चल रहा है. उनके शब्‍दों में 'यूपी में सांड पता नहीं कब डबल इंजन की सरकार में नीचे आएगा.' अखिलेश ने अवारा पशुओं के मसले पर भी योगी सरकार को घेरा. उन्‍होंने कहा, 'छुट्टा जानवर, अन्ना पशुओं की समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने देश के प्रधानमंत्री से भी आश्वासन दिलवा दिया था, सोचिए डबल इंजन क्या कर रहा है.' उन्‍होंने छुट्टा जानवरों को एक बड़ी समस्या करार दिया. 

गौशाला में जा रही गाय की जान 

अखिलेश ने दावा किया है कि गौशाला में भी बड़े पैमाने पर गायों की जान जा रही है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा, 'बजट साफ हो गया लेकिन नदियां साफ नहीं हुई. हमारे आदिवासी भाइयों के अधिकारों की भी अनदेखी हो रही है.' अखिलेश की मानें तो अब तक यह सरकार 200 करोड़ पेड़ लगाने का दावा करती है. उनका कहना था कि सपा सरकार में वन विभाग काम भी कर रहा था अब विभाग घोटाला कर रहा है. 

गो-तस्‍करी मामले पर आक्रामक 

अखिलेश ने हाल ही में गोरखपुर में सामने आए गो-तस्‍करी के मामले पर भी जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि अब मुख्य नगर में ऐसे हालत पैदा हो गए. सरकार को पता चल गया कि इसी रस्ते से तस्करी हो रही थी तो उस अफसर को हटा दिया. मुख्य नगर में ऐसा हफ्ता नहीं जब सीएम ना जाते हो और वहां तस्करी चल रही है. गोरखपुर में ऐसी तस्करी पहले भी होती रही है. एनकाउंटर केवल दिखावटी है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!