
हरियाणा के किसानों के लिए करनाल में आलू की प्रदर्शनी लगाई गई है. दरअसल, ये प्रदर्शनी शामगढ़ में स्थित आलू प्रोधोगिकी केंद्र में किसान एक्सपो में लगाई गई है, जहां आलू की कई नई-नई वैरायटी किसानों को दिखाए गए. आलू की खेती करने वाले किसानों ने इस एक्सपो में शिरकत की. वहीं, कई अन्य राज्यों से भी किसान यहां पहुंचे थे. किसानों ने कहा इस तरह के आयोजनों से किसानों को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही कुछ किसानों ने कहा इस बार उन्हें आलू की खेती करने से मुनाफा नहीं हुआ है.
आलू की खेती करने वाले किसान धर्मवीर सिंह ने कहा इस तरह के मेले में किसानों को आलू की नई-नई वैरायटी देखने को मिलती है, जिसका किसानों को काफी फायदा मिलता है, किसान ने कहा कि यहां आज करीब 20 आलू की वैरायटी को प्रदर्शनी में दिखाया गया, जिसमें अगेती और पछेती दोनों तरह की किस्में हैं. किसान ने कहा आलू की नई वैरायटी से अच्छी पैदावार मिलती है. उससे किसानों की कमाई भी अच्छी होती है, किसान ने कहा कि उन्होंने खुद पिछले कई सालों से अन्य खेती के साथ आलू की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां मेले में किसानों को कई तरह की आलू की वैरायटी को प्रदर्शित किया गया है , ताकि किसान नई-नई आलू की वैरायटी के बारे में जान सकें. मुख्य रूप से जैसे ,पुखराज,सूर्य,उदय,कुफरी,समेत कई आलू की वैरायटी हैं.
एक अन्य किसान प्रेमचंद ने कहा कि ऐसे मेले से किसानों को फायदा तो काफी मिलता है. लेकिन इस वर्ष किसानों को आलू की खेती में काफी घाटा हुआ है. किसान ने कहा कि हर वर्ष आलू की खेती में अच्छा मुनाफा होता था. उन्होंने कहा कि इस बार किसानों ने आलू की खेती बहुत ज्यादा की है, जिस कारण उन्हें आलू की खेती में घाटा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने बताया वो पिछले 42 सालों से खेती कर रहे हैं. पिछले कई सालों से 2-4 एकड़ में वह आलू की खेती करते हैं, जिसमें उन्हें हर साल आलू की फसल में मुनाफा होता था. लेकिन इस बार आलू की फसल में काफी ज्यादा घाटा हुआ है. उन्होंने कहा 5-7 सालों में आलू की फसल में घाटा हो रहा है. इस साल बहुत ज्यादा किसानों ने आलू की खेती की है जिस कारण आलू बहुत ज्यादा हो गया है, इसलिए आलू के दाम कम मिल रहे हैं.
किसान ने भावांतर के बारे में बताया कि उन्हें पता नहीं कि उन्हें फसल के दाम मिलेंगे या नहीं, हालांकि हमने भावांतर के फॉर्म भरे हुए हैं, उन्होंने बताया इस बार उनके एक एकड़ आलू की फसल का रेट 300 रुपये प्रति क्विंटल गया. यानी एक किलो आलू का दाम 3 रुपये 45 पैसे गया, जो एक कुछ दिन पहले 5 रुपये 45 पैसे था.
इस एक्सपो में अगर किसानों के लिए आलू की वैरायटी की बात अगर की जाए तो मुख्य रूप से , कुफरी उदय, कुफरी सूर्य, कुफरी मोहन, कुफरी पुखराज, कुफरी नीलकंठ, कुफरी माणिक, LR.1949.1910.4634.समेत आलू कई वैरायटी किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई थी, जिसकी किसान खेती कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.